Site icon Rajniti.Online

Kanpur Riots: कानपुर दंगों की इनसाइड स्टोरी, यह बात नहीं जानते होंगे आप

Kanpur Riots updates: बीते दिनों भाजपा की प्रवक्ता नुपुर शर्मा ने नेशनल टेलीविजन पर एक डिबेट के दौरान इस्लाम-ए-पैगंबर पर अपमानजनक टिप्पणी की थी, उनकी इसी टिप्पणी के बाद से अल्पसंख्यक समुदाय में गुस्सा का गुबार देखने को मिल रहा है।

बीते शुक्रवार जुम्मे की नमाज़ के बाद कानपुर के यतीमखाना चौराहे पर 2 समुदायों के बीच आपस में भिड़त हो गई , भरी पथराव व देसी तमंचे से अंधाधुन हवाई फायरिंग के बाद दर्जन भर लोगों के घायल होने की खबरें आ रही है। पुलिस ने जब इन समुदायों को रोकने की कोशिश की तो भीड़ ने उल्टा पुलिस पर भी पथराव करना शुरू कर दिया, हालांकि पुलिस ने 40 उपद्रवियों की पहचान करली है और 35 लोगो को हिरासत में भी ले लिया है।

क्या है Kanpur Riots की वजह-

बीते दिनों भाजपा की प्रवक्ता नुपुर शर्मा ने नेशनल टेलीविजन पर एक डिबेट के दौरान इस्लाम-ए-पैगंबर पर अपमानजनक टिप्पणी की थी, उनकी इसी टिप्पणी के बाद से अल्पसंख्यक समुदाय में गुस्सा का गुबार देखने को मिल रहा है। मुसलमान समाज की मांग है कि सरकार नुपुर शर्मा के खिलाफ सख्त करे व उसे जेल पहुंचाए। इसी के संदर्भ में अल्पसंखक समुदाय के लोगों ने इलाके की सभी दुकानें बंद करने की अपील की थी। शुक्रवार जुम्मे की नमाज़ के बाद भरी मात्रा में अल्पसंख्यक समुदाय परेड (जो की एक मिश्रित आबादी का छेत्र है) की ओर निकल पड़े और दुकान बंद करने की मांग करने लगे। दूसरे समुदाय के लोगों ने जब इसका विरोध किया तो भीड़ में अचानक से बच्चों, औरतों, और युवक घुसा आए और पथराव शुरू हो गया। भीड़ में हिंसा इतनी ज्यादा बढ़ गई थी की दर्जनों लोगों घायल होने की खबरें आ रही हैं। हालांकि कानपुर पुलिस ने घटना को काबू कर लेने का दावा किया है ।

प्रधानमंत्री संग राष्ट्रपति थे कानपुर दौरे पर-

कानपुर में इस हिंसा के दौरान प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति व उत्तर प्रदेश के मुखमंत्री कानपुर देहात के दौरे पर थे। मीडिया से बात-चीत के दौरान निवासी लोगों का कहना यह है कि यह दंगा एक सोची समझी साजिश के तहत हुआ है, जिसका उप-मकसद कानपुर का इस समय पर माहोल बिगड़ना था। वही दूसरी ओर योगी आदित्यनाथ का इस घटना पर बड़ा बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री ने अपने बयान में कहा है कि,’ दोषियों को बिल्कुल बक्शा नही जायेगा व उनपर गैंगस्टर चार्ज लगा कर कारेवाही की जायेगी।

कौन है Kanpur Riots का मास्टरमाइंड-

बीते शुक्रवार को जो हिंसा कानपुर में उमड़ी है, उसका मास्टरमाइंड एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन का अध्यक्ष हयात जफर हाशमी बताए जा रहा है। आप को बता दे कि हयात जफर हाशमी घटना के बाद से फरार है और पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई है। मीडिया और क्रिमिनल रिकॉर्ड्स के अनुसार हयात जफर हाशमी बीते सालों से ऐसे गतिविधियों को अंजाम देता आ रहा है। वह सोशल मीडिया के माध्यम से लोगो को भड़काने व नफरत फ़ैलाने का काम करता है। हाशमी के नाम कई अवैध संपतियां दाखिल करने के भी अरूप है।

मौके पर मार रहा है विपक्ष चौका-

कानपुर में हुए दंगो के बाद विपक्ष भाजपा पर तंज कसने में पीछे नहीं हट रही है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दंगे के संदर्भ में ट्वीट करके यह कहा है कि ‘यह सब भाजपा का ही बोया हुआ खेल है जो अब अपना रंग दिखा रहा है, उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की धजिया उड़ चुकी है’। वही दूसरी ओर अखिलेश यादव ने भी भाजपा पर निशाना साधते हुए यह कहा है की ‘भाजपा की प्रवक्ता नुपुर शर्मा के बयान से देश में अशांति का माहौल उमड़ा है, वह सरकार से नुपुर शर्मा को गिरफ्तार करने की मांग करते है।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. https://rajniti.online/ पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version