Site icon Rajniti.Online

IPL 2022 : किसने कितना कमाया किस खिलाड़ी को मिला कितना इनाम, यहां है पूरी डिटेल

गुजरात टाइटन्स (GT) की जीत के साथ IPL के 15वें सीजन समापन हो गया. खिताबी मुकाबले में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 7 विकेट से मात देकर पहली ही बार में अपना पहला खिताब अपने नाम किया.

IPL में खिलाड़ियों को निजी प्रदर्शन के लिए अवॉर्ड दिए जाते हैं

इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन- उमरान मलिक (SRH)- ₹ 10 लाख

सीजन में सबसे ज्यादा सिक्स- जोस बटलर- ₹ 10 लाख

सुपर स्ट्राइक ऑफ द सीजन- दिनेश कार्तिक- टाटा पंच कार

गेमचेंजर ऑफ द सीजन- जोस बटलर- ₹ 10 लाख

फेयरप्ले अवॉर्ड- गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स

पावरप्लेयर ऑफ सीजन- जोस बटलर- ₹ 10 लाख

सीजन की सबसे तेज गेंद- लॉकी फर्ग्युसन (GT- 157.3 km/h)- ₹ 10 लाख

सीजन में सबसे ज्यादा चौके- जोस बटलर- ₹ 10 लाख

ऑरैंज कैप- जोस बटलर- ₹ 10 लाख.

पर्पल कैप- युजवेंद्र चहल (RR) इस लेग स्पिनर ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक 27 विकेट अपने नाम किए. उन्हें पर्पल कैप के खिताब के साथ 10 लाख रुपये इनाम में मिले.

जोस बटलर को मोस्ट वेल्यूएबल खिलाड़ी का अवॉर्ड मिला (₹10 लाख रुपये)

बेस्ट कैच- इविन लुईस (LSG) (कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच में उम्दा कैच पकड़ने वाले लुईस ने इस टीम का सफर लीग स्टेज में ही रोक दिया) उनके इस कैच को कैच ऑफ दे टूर्नामेंट मिला. इसके लिए उन्हें 10 लाख रुपये इनाम मिला.

संजू सैमसन- राजस्थान के कप्तान के को उपविजेता की ट्रॉफी मिली और इसके साथ ही टीम को 12.5 करोड़ रुपये की राशि इनाम में मिली है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. https://rajniti.online/ पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version