Site icon Rajniti.Online

उत्तराखंड को शर्मसार कर देगी ये ख़बर, देवभूमि में ये सब शोभा नहीं देता

उत्तराखंड सरकार में पूर्व मंत्री राजेंद्र बहुगुणा ने छेड़छाड़ का आरोप लगाए जाने के कुछ दिनों बाद गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बहुगुणा ने पानी की टंकी के ऊपर चढ़कर खुद को गोली मारी। 

उत्तराखंड वैसे तो अध्यात्म और तीर्थ के लिए दुनिया भर में मशहूर है लेकिन कुछ घटनाएं ऐसी होती हैं जो देवभूमि को शर्मसार कर देती हैं और यह घटना भी उन्हीं में से एक है. पूर्व मंत्री राजेंद्र बहुगुणा ने छेड़छाड़ का आरोप लगाए जाने के कुछ दिनों बाद गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बहुगुणा ने पानी की टंकी के ऊपर चढ़कर खुद को गोली मारी। हल्द्वानी के अंचल अधिकारी (सीओ) भूपिंदर सिंह धोनी ने बताया कि बहुगुणा की बहू ने उन पर अपनी पोती से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। उन पर यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था।

धोनी ने बताया कि पड़ोसी सविता की शिकायत पर उनके खिलाफ एक और मामला दर्ज किया गया था, जिसने उस पर अपनी सास के साथ चलते वक्त गाली देने, धमकी देने और हमला करने का आरोप लगाया था। आत्महत्या से पहले बहुगुणा ने पुलिस को फोन किया और फिर पानी की टंकी पर चढ़कर पिस्टल से खुदकुशी कर ली।

आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज

आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज 
पुलिस ने सुसाइड के बाद बहू के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। सीओ ने बताया, “पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लंबी बातचीत के बाद उन्हें नीचे उतरने के लिए मना लिया। लेकिन फिर उन्होंने अचानक बंदूक ली और खुद को सीने में गोली मार ली। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उन्हें बचाने के कई प्रयास किए गए, जो नाकाम रहे।”

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. https://rajniti.online/ पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version