Site icon Rajniti.Online

Uttrakhand news: देवभूमि में फल-फूल रहा नशे का कारोबार, यह लोग पहाड़ियों को बर्बाद कर देंगे

Uttrakhand news: दुनिया भर में उत्तराखंड की पहचान उसके तीर्थ स्थलों से है लेकिन आजकल इस पहाड़ी राज्य में नशे का कारोबार करने वालों की फौज तैयार हो गई है. वह कौन लोग हैं जो इनकी मदद कर रहे हैं.

Uttrakhand news: उत्तराखंड के हल्द्वानी (Haldwani) में विशेष अभियान समूह (एसओजी) व पुलिस की टीम ने गुरुवार को संयुक्त अभियान चला कर नशीली इंजेक्शन (Nashe ka karobar) के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से विभन्नि कंपनियों के 1125 इंजक्शन बरामद हुए हैं। नैनीताल पुलिस के अनुसार बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी की अगुवाई में एसओजी व पुलिस टीम की ओर से तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस ने घासमंडी के पास दो मोटर साइकिल सवारों को रोका और उनकी जांच की तो उनके पास से 1125 इंजेक्शन बरामद हुए।

दोनों आरोपियों रेहान निवासी उत्तर उजाला के पास, वार्ड नंबर-28, बनभूलपुरा व विशाल निवासी जोशी विहार, वार्ड नंबर 59, बनभूलपुरा को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह किच्छा से एक डॉक्टर से सस्ते दामों पर नशीली इंजेक्शन लेकर आए हैं और हल्द्वानी में युवकों को अधिक दामों पर बेचने के लिये ले जा रहे थे। पुलिस डॉक्टर की तलाश में जुट गई है।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. https://rajniti.online/ पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version