Site icon Rajniti.Online

Sexual Health : सेक्स करने के बाद बिलख बिलखकर क्यों रोते हैं यह लोग? Why do some people cry after sex?

Sexual health: सेक्स करने के बाद (sex karne ke baad) कुछ लोग शांत हो जाते हैं और कुछ लोग हंसने लगते हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो दहाड़ मार कर रोते हैं. आप जरूर जानना चाहते होंगे कि ऐसा क्यों होता है? तो चलिए आपको बताते हैं.

Sexual health for men: सेक्स करने के बाद Sex karne ke bad कुछ लोग जोर जोर से रोने लगते हैं. यह कोई बीमारी नहीं है बल्कि जब आप अपने साथी से संभोग करके चरमसुख charamsukh को प्राप्त होते हैं. तो पीसीडी (PCD) के कारण आप जोर जोर से रोने लगते हैं. पीसीडी यानी postcoital  dysphoria.

41% मर्द सेक्स के बाद रोते हैं

एक शोध के मुताबिक दुनिया भर में करीब 41% लोग ऐसे हैं जो कभी न कभी सेक्स के बाद पीसीडी sex ke baad PCD के शिकार हुए हैं यानी खूब बिलक बिलक कर रोए हैं. वहीं 4% लोग ऐसे हैं जो रेगुलर हर बार सेक्स करने के बाद रोते हैं. वहीं अगर औरतों की बात करें तो दुनिया में आधी से ज्यादा औरतें PCD का शिकार होती हैं.

सेक्स विशेषज्ञ (sex specialist) मानते हैं के पीसीटी के पीछे कई कारण है. जो लोग ऐसे समाज में रहते हैं जहां सेक्स पर खुलकर बात नहीं होती वो लोग सेक्स के चरमोत्कर्ष पर पहुंच कर रोने लगते हैं क्योंकि उन्हें जो अनुभव होता है उसकी अनुभूति को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता. यह कोई बीमारी नहीं है बल्कि सेक्स के दौरान मिले सुख से निकले आंसू हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. https://rajniti.online/ पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version