Site icon Rajniti.Online

24 घंटे में Gautam Adani ने कमाए 48000 करोड़ तो PM Modi क्यों हुए बहुत खुश?

Gautam Adani अब दुनिया के चौथे सबसे अमीर इंसान हैं. उनकी कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी के चलते अब उनकी संपत्ति Bill Gates के बराबर हो चुकी है. ऐसे ही अगर उनकी संपत्ति बढ़ती रही तो वह एलन मस्क को भी पीछे छोड़ देंगे.

गौतम अडानी (Gautam Adani) अब सिर्फ भारत और एशिया के सबसे धनी व्यक्ति नहीं रहे, बल्कि वो अब दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति हो गए हैं. उनकी संपत्ति Microsoft के Bill Gates के बराबर हो गई है.

वारेन बफेट, लैरी पेज को पीछे छोड़ा

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के हिसाब से Adani और Gates दोनों की संपत्ति 125 अरब डॉलर हो चुकी है. अब वो दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में Mukesh Ambani, Warren Buffett, गूगल के को-फाउंडर्स Larry Page और Sergey Brin से भी आगे निकल चुके हैं.

Forbes पर पांचवे अमीर इंसान

24 घंटे में 6 अरब डॉलर बढ़ी संपत्ति

गौतम अडानी की संपत्ति में महज एक दिन में 6.3 अरब डॉलर की बढ़ोतरी देखी गई है. अडानी की संपत्ति में सिर्फ 2022 में ही 48.3 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. साल 2021 के अंत में गौतम अडानी की संपत्ति 76.7 अरब डॉलर थी. अडानी समूह की कंपनियों के शेयर भाव लगातार बढ़ रहे हैं. बीते दिनों उनकी दो कंपनी Adani Power और Adani Wilmar दोनों के शेयर में लगातार अपर सर्किट लग रहा है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. https://rajniti.online/ पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version