Site icon Rajniti.Online

प्रधानमंत्री जी, आपको 8 साल हो गए सत्ता में आये हुए, अभी तक कितने कांग्रेसी नेताओं को सजा दिलवाई?

प्रधानमंत्री जी आप और आपकी पार्टी के नेता, पहले किसी विपक्षी नेता को भ्र्ष्टाचारी बताकर पानी पी पीकर गाली देते; जब वो भृष्टाचारी नेता आपकी पार्टी में शामिल हो जाता है, तब वो पावन पवित्र हो जाता है.

2013 से आप जनता को वादा किये थे गांधी परिवार, वाड्रा जेल में होगा, अभी तक तो कोई चार्जशीट ही नही बनी, जेल भेजना तो बहुत दूर की बात है! बस जनता को मूर्ख बनाकर चुनावी फायदे के लिए विपक्षियों पर कीचड़ उछालना- आपकी पुरानी आदत है.

अब तो जनता भी आपकी हर बात को जुमला समझने लगी

आपने इन 8 सालों मे मीडिया को अपना गुलाम बना लिया, नही तो आपके सारे भ्र्ष्टाचार से संबंधित सवालों को मीडिया आपसे पूछती और आपकी ईमानदारी की असलियत जनता को पता चल जाती!

आप और आपकी पार्टी के नेता, पहले किसी विपक्षी नेता को भ्र्ष्टाचारी बताकर पानी पी पीकर गाली देते; जब वो भृष्टाचारी नेता आपकी पार्टी में शामिल हो जाता है, तब वो पावन पवित्र हो जाता है.

मतलब बीजेपी पार्टी देश को भ्र्ष्टाचार मुक्त करने चली थी, खुद ही भृष्टाचार में कंठ तक डूब गई!

मोदीजी आपसे सवाल है-

  1. भ्रष्टाचार उजागर करने वाले आरटीआई कानून को अपनी पहली ही सरकार में संसोधित करके कमजोर क्यो किया?
  2. पैराडाइज पेपर्स और पनामा पेपर्स में जिन हज़ार भ्रष्टाचारियों के नाम पब्लिश हुए है, उन पर पिछले आठ साल में कार्यवाही क्यो नही किया??
  3. ताज कॉरिडोर घोटाले और नोयेडा अथॉरिटी के मामले में मायावती पर कार्यवाही करने की जगह, उन्हें डरा-धमकाकर केवल चुनावी फायदा लिया और कार्यवाही करने से क्यो मुकर गया…?
  4. 2 जी स्पेक्ट्रम जिसका ढोल 2014 में पीटकर आया था, उसके सारे अभियुक्त क्यो अभियोजन की लापरवाही से छूट गए?
  5. इनसे पूछा जाए कि लाखों करोड़ रुपया देश से लूटने वाले लोग, इनके पीएम बनने के बाद इसकी नाक के नीचे से कैसे भाग गए..?

बेरोजगार युवकों को रोजगार के नाम पर हिन्दू मुस्लिम की राजनीति और भीषण महंगाई से ध्यान जनता का भटकाते रहे.

अनिल कुमार सागर, स्वतंत्र पत्रकार

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. https://rajniti.online/ पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version