Feroz Shah Kotla Namaz: दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में नमाज पढ़ने आने वालों को अब 25 रुपये की टिकट लेनी होगी. वहीं नमाज के लिए टिकट लागू किए जाने से मुस्लिम समुदाय नाराज है.
Delhi Feroz Shah Kotla Namaz Ticket: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के फिरोजशाह कोटला (Firoz Shah Kotla) में अब बिना टिकट लिए नमाज (Namaz) नहीं पढ़ पाएंगे. दरअसल अब फिरोजशाह कोटला में नमाज पढ़ने जाने वालों को 25 रुपये का टिकट खरीदना होगा उसी के बाद नमाज पढ़ने की अनुमति दी जाएगी. गौरतलब है कि इससे पहले सिर्फ फिरोजशाह कोटला घूमने आने वालों को टिकट लेना पड़ता था लेकिन अब कोटला में नमाज पढ़ने आने वालों के लिए भी टिकट लेना अनिवार्य कर दिया है.
बता दें कि हर शुक्रवार को बड़ी तादात में मुस्लिम धर्म मानने वाले लोग फिरोजशाह कोटला में जुम्मे की नमाज पढ़ने आते हैं. लेकिन जब से नमाज पढ़ने के लिए भी टिकट लेना अनिवार्य कर दिया गया है तब से यहां नमाज के लिए आने वाले लोगों की संख्या भी घट गई हैं.
नमाज पढ़ने के लिए भी टिकट क्यों?
बता दें कि फिरोजशाह कोटला में नमाज पढ़ने आने वालों के लिए भी टिकट अनिवार्य करने का फैसला आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) ने लिया है. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि ऐतिहासिक इमारत होने की वजह से इसके रखरखाव की जिम्मेदारी भी एएसआई के पास है. इससे पहले यहां बड़ी संख्या में लोग आते थे जिससे कई बार काफी भीड़ हो जाने की वजह से दिक्कते भी होती थीं. ये फैसला इसलिए भी लिया गया है क्योंकि कोटला घूमने आने वालों का कहना था कि जब वे टिकट ले रहे हैं तो नमाज पढ़ने आने वालों को छूट क्यों दी जा रही है?
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. https://rajniti.online/ पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें