Site icon Rajniti.Online

Ukraine में Russia की ज़हरीली हरक़त, अब Putin की इस खौफनाक हकीकत से हटा पर्दा

Ukraine में रूसी सेनाओं ने जो तबाही मचाई है उसके निशान देखकर ही आपकी रूह सहम जाएगी. अब एक ऐसी खौफनाक सच्चाई से पर्दा हटा है जिसने रूसी राष्ट्रपति पुतिन को बेनकाब कर दिया है.

Ukraine में 50 दिन से ज्यादा वक्त से चली आ रही जंग में अभी तक 3000 यूक्रेनी सैनिकों की मौत हो चुकी है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इस बात की पुष्टि की. सीएनएन को दिए इंटरव्यू में जेलेंस्की ने बताया कि 10 हजार से ज्यादा सैनिक घायल हुए हैं. उन्होंने यह भी कहा, “यह कहना मुश्किल है कि उनमें से कितने जिंदा बचे रहेंगे.”

Ukraine में अभी भी हालात सामान्य नहीं हुए

  1. पूर्वी Ukraine में चल रही भीषण लड़ाई के बीच 2800 आम लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है.
  2. दक्षिणी शहर जापोरिझिया में शुक्रवार को 2500 शरणार्थी पहुंचे. इनमें 363 लोग मारियोपोल से आए हैं.
  3. खारकीव के ओब्लास्ट अभियोजन कार्यालय ने बताया कि सात आम नागरिक रूसी सैनिकों के हमले में मारे गए हैं.
  4. ये लोग बोरोवा गांव से बस के जरिए बाहर निकल रहे थे. इस हमले में 27 लोग जख्मी भी हुए हैं.
  5. यूक्रेन के पूर्वी लुहांस्क इलाके में पोपासना और रूबीझने पर भी रूसी बमबारी हो रही है.
  6. पूर्वी यूक्रेन के खारकीव पर हुई गोलीबारी में कम से कम 10 लोग मारे गए हैं. यहां 35 लोग घायल भी हुए हैं.
  7. रूसी सेना ने शुक्रवार की रात यूक्रेन के किवोरोहराद इलाके में एक एयरफील्ड को भी निशाना बनाया.
  8. सेवेरोदोनेत्स्क शहर को रूसी हमले में बहुत नुकसान पहुंचा है. शहर के सैन्य प्रशासन के प्रमुख का कहना है कि 70 फीसदी शहर तबाह हो गया है.
  9. शहर की प्रमुख सड़कें बुरी तरह टूट गई हैं और यहां पानी की सप्लाई भी बंद हो गई है. मरम्मत के काम के बाद ही इसे चालू किया जा सकेगा.

यूक्रेन की सरकार ने रूस पर टीयू-22 एम3 सुपरसोनिक बॉम्बर विमान का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. यूक्रेन के मुताबिक मारियोपोल पर बम बरसाने के लिए इस विमान का इस्तेमाल किया गया है. रूस का दावा है कि शहर के ज्यादातर हिस्से उसके नियंत्रण में हैं. हालांकि लड़ाई अभी भी चल रही है और रूस ने पूरे शहर को कई हफ्तों से घेर रखा है. यहां राहत और बचाव दल के लोग भी नहीं पहुंच पा रहे हैं. शहर में बड़ी संख्या में आम लोग मुश्किलों का सामना कर रहे हैं.

यूक्रेनी सेना ने कहा है कि रूस ने उत्तर में चेर्निहीव के पास तैनात अपने सैनिकों को अब सेवेरोदोनेत्स्क और लुहांस्क इलाके में भेज दिया है. लुहांस्क और दोनेत्स्क के इलाके में रूस समर्थित अलगाववादी पहले से ही लड़ रहे हैं, रूस अब उन्हें और मजबूती दे रहा है.

यूक्रेनी सेना ने कहा है कि रूस ने उत्तर में चेर्निहीव के पास तैनात अपने सैनिकों को अब सेवेरोदोनेत्स्क और लुहांस्क इलाके में भेज दिया है. लुहांस्क और दोनेत्स्क के इलाके में रूस समर्थित अलगाववादी पहले से ही लड़ रहे हैं, रूस अब उन्हें और मजबूती दे रहा है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. https://rajniti.online/ पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version