Site icon Rajniti.Online

WhatsApp के इस नए feature से होगी इन लोगों की मौज, मिलेंगी कई खास सुविधाएं, जानें डिटेल

Whatsapp New Features: इस इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप की खासियत है कि यह समय-समय पर नए अपडेट व फीचर्स पेश करता रहता है. यही वजह है कि यूजर्स इस ऐप को काफी पसंद करते हैं.

Users की पसंद और सुविधा को (Whatsapp Communities) ध्यान में रखते हुए कंपनी ने एक नए और खास फीचर की घोषणा की है. WhatsApp ने Communities फीचर लॉन्च कर दिया गया है. इस फीचर को लेकर काफी समय से खबरें (Whatsapp Group Features) सामने आ रही थीं और यूजर्स इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.

WhatsApp Communities फीचर क्यों है खास?

  1. WhatsApp Communities की बात करें यह एक बेहद ही खास फीचर है जिसे खासतौर पर स्कूल, धार्मिक ग्रुप और बिजनेस के लिए पेश किया गया है.
  2. इस फीचर की मदद से यूजर्स अपनी चैट को आसानी से ऑर्गेनाइज और मैनेज कर सकेंगे. WhatsApp Communities के साथ ही यूजर्स को कई टूल भी मिलेंगे और कंपनी ने कई ग्रुप फीचर्स की भी घोषणा की है.
  3. इस फीचर की मदद से यूजर्स अपनी चैट को मैनेज कर सकते हैं.
  4. इसमें एक साथ कई ग्रुप को ऐड किया जा सकता है और आपको सभी ग्रुप के अपडेट्स एक ही जगह मिल जाएंगे.
  5. इसमें एडमिन को कई नए टूल्स, मैसेज का साइज और उन्हें फॉरवर्ड करने के लिए लिमिट आ​दि जैसे फीचर्स शामिल हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version