Site icon Rajniti.Online

आगरा हादसा : केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम में एक आदमी की मौत कैसे हुई?

आगरा हादसा : उत्तर प्रदेश के आगरा में एक कार्यक्रम के दौरान बड़े हादसे की ख़बर है. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल भी हिस्सा ले रहे थे.

हादसे में एक की मौत हो गई वहीं चार घायल बताए जा रहे हैं. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती के मौके पर शुक्रवार को भीम नगरी में एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बतौर मुख्य अतिथि आए हुए थे.

पुलिस के मुताबिक, जिस वक़्त ये हादसा हुआ है उस वक्त केंद्रीय मंत्री लोगों को संबोधित कर रहे थे. अचानक से आए आंधी-तूफान की वजह से मंच पर बैठे लोगों के पास लोहे का बना लाइट स्टैंड गिर गया और इस हादसे में एक की मौत हो गई, वहीं चार लोग घायल हो गए.

मृतक की पहचान राजेश कुमार के तौर पर हुई है. घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के वक़्त मौजूद एक शख्स का कहना है कि लाइट स्टैंड मंच पर गिरा जहां बीजेपी के नेता, आयोजक और दूसरे गणमान्य लोग बैठे हुए थे.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version