उत्तराखंड में आग की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. श्रीनगर में वन सरपंच प्रमोद सिंह ग्राम क्वीली सिलोड निकट कांडीखाल वनाग्नि बुझाने के दौरान झुलस गए. उनके साथ फायर वाचर शूरवीर लाल भी आग में झुलस गए.
उत्तराखंड में वनाग्नि को कंट्रोल करने के लिए सरकार ने काफी काम किया है लेकिन गर्मी बढ़ने के साथ प्रदेश में इस तरह की घटनाएं भी बढ़ रही हैं. प्रदेश में बीते 24 घंटे में 45 स्थानों पर जंगलों में आग लगी।
- गढ़वाल में 16
- कुमाऊं में 28
- तो वनाग्नि की एक घटना संरक्षित वन्यजीव विहार में हुई.
प्रदेश में वनाग्नि की अब तक कुल 446 घटनाएं रिपोर्ट हुई हैं। मंगलवार को वनाग्नि एवं आपदा प्रबंधन कार्यालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में गढ़वाल में आरक्षित वन क्षेत्र में 13 और सिविल वन पंचायत क्षेत्र में तीन स्थानों सहित कुल 16 वनाग्नि की घटनाएं रिपोर्ट की गईं.
इन इलाकों के लोग रहें सावधान
इसी तरह से कुमाऊं में आरक्षित वन क्षेत्र में 24 और सिविल वन पंचायत क्षेत्र में चार, कुल 28 स्थानों पर जंगलों में आग लगी। जबकि आग की एक घटना संरक्षित वन्य जीव विहार में हुई। जिसमें कुल 75.5 हेक्टेयर वन क्षेत्र को नुकसान पहुंचा है। वहीं 22 हजार रुपये आर्थिकी क्षति का आकलन किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें