आदमी की उम्र चाहे 55 की हो या 65 की दिल जवान होना चाहिए. और पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Pakistan new prime minister shabaz Sharif) का दिल जवान ही नहीं जिंदा दिल भी है. खासकर औरतों के मामले में. उनके बारे में कहा जाता है कि वह बहुत रसिक मिजाज आदमी हैं.
शहबाज शरीफ ने कुल 5 शादियां की हैं. तीन औरतों से उनका तलाक हो चुका है और अभी दो औरतों के साथ रहते हैं. पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री ने सिर्फ शादियां ही नहीं की बल्कि इश्क के मैदान में खूब बल्लेबाजी की है ऐसी बल्लेबाजी जिसकी चर्चा आज भी पाकिस्तान में होती है. पाकिस्तान में आज भी इस बात की चर्चा है कि एक बार शहबाज शरीफ अपनी बेगम को जल्दी घर ले जाना चाहते थे और इसके लिए उन्होंने फ्लाईओवर बनवा दिया था.
शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif wife) की पांच बैगमें
- शाहबाज शरीफ ने पहली बार बेगम नुसरत शाहबाज से 1973 में शादी की थी, जो साल 1993 तक चली। पहली शादी से उन्हें पांच बच्चे भी हैं।
- इसके बाद शाहबाज ने दूसरी शादी आलिया हनी से की। नवाज शरीफ ने शाहबाज-आलिया से शादी का कड़ा विरोध किया और तलाक देने को कहा था, लेकिन वह नहीं माने। पत्नी आलिया हनी को घर पहुंचने में देरी न हो, इसके लिए शाहबाज ने पंजाब में एक फ्लाईओवर बनवा दिया था, जिसका नाम ‘हनी ब्रिज’ रखा गया। दूसरी बीवी के साथ उनकी शादी 1994 तक चली। इस शादी से उन्हें एक बेटी है।
- इसी बीच शहबाज ने साल 1993 में नीलोफर खोसा से तीसरी शादी की।
- इसके बाद शाहबाज शरीफ ने साल 2003 में सोशलाइट तेहमीना दुर्रानी से गुपचुप तरीके से शादी की थी।
- इसके बाद पांचवी शादी साल 2012 में शहबाज ने कलसुम ह्या से गुपचुप तरीके से की थी।
शाहबाज ने इस तरह पांच शादियां की, जो इमरान खान की तीन शादियों से दो कदम आगे हैं। शाहबाज का तीन पत्नियों से तलाक हो चुका है और वो फिलहाल दो पत्नियां नुसरत और तेहमीना दुर्रानी के साथ रहते हैं। अब जब वह पाकिस्तान के पीएम बन गए हैं तो लोग उनकी निजी जिंदगी के बारे में जानना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि आखिर महिलाओं के साथ उनका यह रावता कैसे बना रहता है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें