1 दिन में गौतम अडानी ने कैसे कमाए 65000 करोड़, जान लीजिए फायदे में रहेंगे
गौतम अडानी किस की मदद से इतनी दौलत कमा रहे हैं इस का जवाब बहुत सारे लोग चाहते हैं. कुछ लोगों को लगता है कि अडानी और मोदी की जुगलबंदी कि इस कामयाबी का राज है. और कुछ लोग मानते हैं यह उनकी मेहनत है.
6th Richest Men: ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक गौतम अडानी की संपत्ति में इस साल दुनिया में सबसे अधिक 41.6 बिलियन डॉलर बढ़ोतरी हुई है। अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी अब दुनिया में छठे सबसे अमीर आदमी बन गये हैं। उन्होंने यह कीर्तिमान अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी के दम पर हासिल किया। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक गौतम अडानी की संपत्ति 118 बिलियन डॉलर के करीब पहुंच गई है। इस लिस्ट में अडानी पहले 9 वें पायदान पर थे।
एक दिन में 65 हजार करोड़ बढ़ी संपत्ति: आज सोमवार को शेयर बाजार में अडानी ग्रुप के शेयरों में जोरदार तेजी हुई। जिस कारण गौतम अडानी की संपत्ति में एक दिन में करीब 8.57 बिलियन डॉलर (65,091) करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। अडानी ग्रुप की कंपनियों जैसे अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी इंटरप्राइजेज, अडानी गैस और अडानी ट्रांसमिशन के शेयर के दाम में 16 फीसदी तक बढ़ गए। बता दें, अबू धाबी की इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (IHC) ने शुक्रवार को अडानी ग्रुप की तीन ग्रुप कंपनियों अडानी इंटरप्राइजेज, अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी ट्रांसमिशन में 15 हजार करोड़ के निवेश का ऐलान किया था, जिसके बाद निवेशकों ने अडानी ग्रुप के शेयरों में जमकर खरीदारी की।
Also Read:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
गौतम अडानी की संपत्ति में इस साल दुनिया में सबसे अधिक 41.6 बिलियन डॉलर बढ़ोतरी हुई है जबकि भारत के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी की संपत्ति में इस साल करीब 7.45 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है। मुकेश अंबानी 97.4 बिलियन डॉलर के साथ दुनिया के अमीरों की सूची में 11 वें स्थान पर है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें