Site icon Rajniti.Online

शिवपाल सिंह यादव CM योगी से मिले, 20 मिनट की मुलाकात का पूरा सच ये है

शिवपाल सिंह यादव ने 5 कालिदास मार्ग पर सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है. इस मुलाकात के बाद स्वतंत्र देव सिंह भी योगी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. क्या है इन मुलाकातों का मतलब?

Shivpal Yadav Meets Cm yogi: प्रगतिशील समजावादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव सीएम योगी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे और दोनों के बीच लगभग 20 मिनट तक बातचीत हुई. इस मुलाकात को लेकर सियासी गलियारों में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि, शिवपाल सिंह यादव के खेमे ने इसे महज शिष्टाचार भेंट बताया है. शिवपाल यादव ने बुधवार को ही विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली. वे यूपी के जसवंतनगर सीट से विधायक हैं. 

सूत्रों के मुताबिक, शिवपाल यादव अपने बेटे आदित्य को एडजस्ट करना चाहते हैं. इसी सिलसिले में शिवपाल सीएम योगी से मिलने पहुंचे. वहीं, मुलाकात के तुरंत बाद ही सीएम योगी ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री जीपीएस राठौर को चर्चा के लिए 5 कालीदास मार्ग स्थित आवास बुलाया. मुख्यमंत्री के साथ दोनों ही पार्टी के पदाधिकारी मुलाकात कर रहे हैं. 

कल अखिलेश की बैठक में शामिल नहीं हुए थे अखिलेश 
मंगलवार को समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सहयोगी दलों की बैठक बुलाई थी. जिसमें शिवपाल यादव नहीं शामिल हुए. जब लखनऊ में बैठक चल रही थी, तब शिवपाल यादव इटावा में भागवत कथा सुन रहे थे. दरअसल, शिवपाल सपा विधायकों की बैठक में न बुलाए जाने से नाराज चल रहे हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version