Site icon Rajniti.Online

शिवपाल सिंह यादव से जुड़ी ऐसी खबर जो उड़ा देगी अखिलेश यादव के तोते!

शिवपाल सिंह यादव फिर नाराज हैं और उनकी नाराजगी की वजह है भतीजे अखिलेश की बेरुखी. 28 मार्च को ही विधायक दल की बैठक में चाचा के साथ भतीजे ने जो बर्ताव किया उसके बाद सैफई परिवार में एक बार फिर से तलवारें खिंच गई.

अखिलेश यादव जब 26 मार्च को सदन में भाषण दे रहे थे तब उनके चाचा इटावा में भागवत सुन रहे थे. भतीजे के हाथों अपमानित होने के बाद चाचा शिवपाल सिंह यादव बदले तेवरों के साथ अपने लोगों के बीच पहुंच गए हैं. खबर तो यह भी आ रही है कि अब वह आरपार के मूड में हैं. 10 मार्च को 2022 विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद ऐसा लग रहा था कि अब चाचा भतीजे में विवाद खत्म हो गया है और दोनों मिलकर समाजवादी पार्टी को आगे बढ़ाएंगे लेकिन मार्च का महीना बीतते बीतते हालात बदल गए और अब चाचा भतीजे के बीच में तलवारें खिंच गई हैं.

दिल्ली में किस बीजेपी नेता से मिले शिवपाल सिंह यादव?

जानकार बताते हैं कि 28 मार्च को जब समाजवादी पार्टी ने सहयोगी दलों की बैठक बुलाई तब शिवपाल सिंह यादव दिल्ली में किसी बड़े बीजेपी नेता के साथ बैठक कर रहे थे और उनका फोन स्विच ऑफ था. उड़ती उड़ती खबर यह भी है कि वह बीजेपी के संपर्क में है और जल्द ही कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. वैसे अखिलेश यादव के चाचा बीजेपी में शामिल होंगे यह अभी कहना जल्दबाजी है लेकिन इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि अगर सपा प्रमुख का यही रवैया रहा तो आने वाला समय समाजवादी पार्टी के लिए बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता.

शिवपाल के संपर्क में हैं कितने विधायक?

माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के करीब 20 विधायक शिवपाल सिंह यादव के संपर्क में हैं और वह चाचा के एक इशारे पर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. शिवपाल यादव की राजनीति पर भारी नजर रखने वाले वरिष्ठ पत्रकार उदय यादव बताते हैं कि ‘आने वाले 5 साल समाजवादी पार्टी के लिए बहुत मुश्किल हैं. और अगर अखिलेश यादव ने चाचा चैप्टर खत्म नहीं किया तो उनके लिए आगे की राजनीति बहुत कठिन हो जाएगी.’ कहने वाले तो यह भी कह रहे हैं अब पानी सर के ऊपर हो चुका है अखिलेश यादव जिस तरह से अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव का अपमान कर रहे हैं वह किसी के लिए भी ना काबिले बर्दाश्त है. तो क्या एक बार फिर से अखिलेश यादव की राजनीतिक परिपक्वता और अपने पिता मुलायम सिंह यादव की तरह क्राइसिस मैनेजमेंट में माहिर ना होना उनके लिए मुसीबत का सबब बन सकता है?

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version