Site icon Rajniti.Online

एक्शन में सीएम पुष्कर सिंह धामी, उत्तराखंड के छात्रों के लिए लिया बड़ा फैसला

उत्तराखंड में दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेने के बाद पुष्कर सिंह धामी फुल ऑन एक्शन में हैं. उन्होंने माध्यमिक शिक्षा निदेशक को पद से हटा दिया है. और स्पष्ट कर दिया है कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा.

सीएम धामी फुल फॉर्म में है और उन्होंने अपने पहले ही फैसले से इस बात के संकेत दे दिए हैं कि ब्यूरोक्रेसी की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को निशुल्क टेबलेट वितरण को लेकर शिक्षा विभाग का ढुलमुल रवैया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को नागवार गुजरा। योजना के क्रियान्वयन में देरी से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नाराज थे। आरके कुंवर को दोबारा माध्यमिक शिक्षा निदेशक बनाया गया है।

क्या था पूरा मामला?

भाजपा की पिछली धामी सरकार ने 10वीं व 12वीं के छात्र-छात्राओं को निशुल्क टेबलेट देने के आदेश दिए थे। इस बीच चुनाव आचार संहिता लागू होने से निशुल्क टेबलेट की धनराशि छात्र-छात्राओं के खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से डालने के निर्देश दिए गए थे।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version