ऐसे ही नहीं माना जाता मेहनतकश पहाड़ियों का लोहा, Pradeep Mehra की ये बात सुनकर तबियत खुश हो जाएगी

0

Pradeep Mehra के बारे में तो आप लोग जानते ही होंगे. अरे वही जिसका आधी रात को दौड़ते हुए वीडियो वायरल हो गया. जी हां हम उसी पहाड़ी नौजवान की बात कर रहे हैं जो McDonald में काम करता है और सेना में भर्ती होना चाहता है.

उत्तराखंड के Pradeep Mehra को वायरल होना परेशान कर रहा है. 19 साल के प्रदीप की अपील यही है कि उसे फोन कॉल, मैसेज या इंटरव्यू के लिए बुलाकर परेशान न किया जाए बल्कि लक्ष्य को हासिल करने में सभी सहयोग करें. प्रदीप मेहरा आर्मी जॉइन करना चाहते हैं और इसके लिए वह अपनी नौकरी खत्म करके रनिंग करते हैं.

फिल्मकार और लेखक विनोद कापड़ी (Vinod Kapri) ने जबसे प्रदीप का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, तबसे प्रदीप सेलिब्रिटी जैसा बन गया. अचानक उसके पास प्रशंसकों के फोन और मीडिया से कवरेज के लिए पत्रकार पहुंचने लगे. प्रदीप अब सबसे अपील कर रहा है कि उसे अब परेशान न किया जाए और अपने लक्ष्य में फोकस करने दिया जाए.

यह भी पढ़ें:

प्रदीप कह रहा है ‘मैंने चार कदम दौड़ लगा ली और मुझे लोग इतना उठा देंगे तो मैं अपने गोल पर फोकस नहीं कर सकूंगा.’ पहाड़ी ऐसे ही होते हैं. वह अपनी मेहनत पर इतराते नहीं और मशहूर होना उन्हें बहुत पसंद नहीं होता. प्रदीप की उम्र अभी भले ही ज्यादा ना हो लेकिन वायरल वीडियो के चलते उनको जो पब्लिक सिटी मिली है उससे वह बहुत खुश नहीं है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *