Site icon Rajniti.Online

Ukraine की इस दर्दनाक हकीकत के बारे में भी जान लीजिए

Ukraine में रूस के हमलों के बाद चारों तरफ तबाही का मंजर है. संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी ने कहा है कि रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद से 10 लाख लोग देश छोड़कर भाग गए हैं.

Ukraine में हालात अच्छे नहीं हैं. संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी (यूएनएचसीआर) के प्रमुख ने बुधवार रात कहा कि एक सप्ताह पहले रूस का हमला शुरू होने के बाद से अब तक दस लाख से अधिक शरणार्थी यूक्रेन से भाग गए हैं. संयुक्‍त राष्ट्र के शरणार्थी मामलों के उच्चायोग (यूएनएचसीआर) प्रमुख फिलिपो ग्रांडी ने ट्वीट किया, “केवल सात दिनों में हमने यूक्रेन से दस लाख शरणार्थियों का पड़ोसी देशों में पलायन देखा है. यूक्रेन के अंदर कई लाख लोगों की खातिर बंदूकों के शांत हो जाने का समय आ गया है, ताकि जीवन को बचाने वाली मानवीय सहायता दी जा सके.”

जर्मनी में बर्लिन की मेयर राष्ट्रव्यापी समन्वय का आग्रह कर रही हैं, जिससे यूक्रेन से आने वाले शरणार्थियों की आमद को संभाला जा सके. उनका अनुमान है कि जर्मन राजधानी जल्द ही से कम से कम 20,000 लोगों को युद्धग्रस्त देश से आते देख सकती है.

जर्मनी मदद को तैयार

मेयर फ्रांत्सिस्का गिफ्फेय ने कहा कि बर्लिन निश्चित रूप से बड़ा केंद्र है और यहां आने वाले कई लोगों के लिए यह मंजिल भी है. उन्होंने कहा, “बर्लिन पर बहुत दबाव है. हम अपनी तरफ से भी जहां तक हो सके इसे संभालने की कोशिश करेंगे, लेकिन हमें इसमें दूसरे राज्यों से भी सहयोग की जरूरत है.” बर्लिन अन्य राज्यों के संपर्क में है ताकि जर्मनी पहुंचने वाले लोगों को अलग-अलग राज्यों में शरण दी जा सके.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version