Site icon Rajniti.Online

UP में कैसे जीती BJP?

10 मार्च को मुख्यमंत्री कौन बनेगा ? पांच राज्यों के चुनावों के बाद आप सभी को नतीजों का इंतजार है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर. इन राज्यों में चुनाव हुआ है लेकिन लोगों की नजर टिकी है यूपी के नतीजों पर. ऐसे में राजनीति ऑनलाइन की टीम ग्राउंड पर लोगों से जानने निकली कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा अजीबोगरीब बातें निकल कर सामने आईं.

सांड़ की सरकार है, किसान लाचार है…बेरोजगारों की भरमार है महंगाई से मचा हाहाकार है. यही तो योगी सरकार है. भाई साहब 10 मार्च को अखिलेश ही बनेंगे मुख्यमंत्री चाहो तो शर्त लगा लो.

विकास शर्मा, हरपालपुर

हम आधी रोटी खाएंगे. वो भी नहीं मिलेगी तो भूखे मर जाएंगे. बेरोजगारी है तो क्या हुआ हम देश के लिए बिना रोजगार के ही रह जाएंगे. लेकिन आप लोग एक बात समझ लो 10 मार्च को योगी जी ही आएंगे

रितेश पाठक, बरेली

आंधी आने वाली है भैया अखिलेश यादव की परिवार वादी राजनीति नहीं चलेगी और 10 मार्च को भाजपा की आंधी आने वाली है. हम योगी जी को फिर से जिताएंगे और 10 मार्च को भाजपा की सरकार लाएंगे.

हरिनारायण यादव, हरदोई

एक कारण बता दो भाजपा को वोट देने का…5 सालों में योगी जी ने मुख्यमंत्री बनने के बाद क्या किया. खेत जानवर खा रहे हैं. सरकारी नौकरी अंबानी अडानी खा रहे हैं. और हम फ्री का सरकारी राशन खा रहे हैं.

राधेश्याम गुप्ता, बदायूं

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version