Site icon Rajniti.Online

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की के बारे में ये बात नहीं जानते होंगे आप

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि यूक्रेन की आजादी के लिए अंत तक लड़ेंगे. हम सब यहां अपनी आजादी, अपने देश की रक्षा कर रहे हैं और इसी तरह करते रहेंगे.

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने “झूठ पर विश्वास न करें” टाइटल वाले एक पोस्ट में यूक्रेन के हथियार डालने की आ रही किसी भी रिपोर्ट का खंडन किया। वीडियो में उन्होंने कहा “मैं यहां हूं। हम हथियार नहीं डाल रहे हैं। हम अपने देश की रक्षा करेंगे, क्योंकि हमारा हथियार सच्चाई है और हमारी सच्चाई यह है कि यह हमारी भूमि है, हमारा देश है, हमारे बच्चे हैं, और हम इस सब की रक्षा करेंगे।” उन्होंने आगे कहा, “बस इतना ही, मैं आपको बस इतना ही बताना चाहता था। यूक्रेन जिंदाबाद”

एक जमाने में सोवियत संघ का हिस्सा रहे यूक्रेन और रूस आज एक-दूसरे के जानी दुश्मन बन गए हैं. यूक्रेन में जंग के चलते लोग बदहवास हैं और खुद को बचाने के लिए सुरक्षित ठिकाने ढूंढ रहे हैं. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की अपने मुल्क से साथ डटे हुए हैं. अमेरिका तक के ऑफर को ठुकरा दिया है. उन्होंने राजधानी कीव में एक सेल्फी वीडियो द्वारा कहा कि यूक्रेनियन लड़ते रहो. 

अपने वीडियो संदेश में जेलेंस्की ने कहा है कि यूक्रेन की आजादी के लिए अंत तक लड़ेंगे. हम सब यहां अपनी आजादी, अपने देश की रक्षा कर रहे हैं और इसी तरह करते रहेंगे. जेलेंस्की ने इस वीडियो से पहले भी एक वीडियो जारी किया था. इस वीडियो में उन्होंने कहा था वो रूसी सैनिकों की हिट लिस्ट में हैं और टारगेट नंबर वन हैं. 

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version