मंगल ग्रह को लेकर दुनियाभर के तमाम वैज्ञानिक अपना शोध कार्य कर रहे हैं लेकिन अभी तक इस ग्रह पर जीवन की संभावना की तलाश सफल नहीं हो पाई है. मगर एक्सपर्ट्स कुछ सबूतों के ज़रिए बता देते हैं कि वाकई में एलियंस का अस्त्तित्व है.
पृथ्वी ग्रह (Earth Planet) के अलावा कोई अन्य ग्रह पर भी जीव रहते हैं? इस बात की जानकारी किसी के पास नहीं है, हालांकि, कई लोग और यूफओ एक्सपर्ट (UFO E बताते हैं कि परग्रही का अस्तित्व मौजूद है. वो कई बार धरती पर भी आ चुके हैं. दुनिया भर की तमाम स्पेस एजेंसियां भी इसे स्पष्ट नहीं कर पाई है. मगर एक्सपर्ट्स कुछ सबूतों के ज़रिए बता देते हैं कि वाकई में एलियंस का अस्त्तित्व है. सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि मंगल ग्रह पर एलियंस का अस्तित्व है. एलियंस के पुराने जूते भी देखे गए हैं.
NASA छिपा रहा है फैक्ट्स
द मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक यूएफओ एक्सपर्ट ने दावा किया है कि उसके पास 100 प्रतिशत सबूत है कि नासा फैक्ट्स छिपा रहा है. इस एक्सपर्ट का नाम स्कॉट सी वरिंग (Scott C Waring) है. ये एलियंस पर बहुत समय से शोध कर रहे हैं. स्कॉट सी वरिंग खुद को एलियन एक्सपर्ट कहते हैं. इन्होंने नासा द्वारा जारी स्पेस की तस्वीर में एलियंस का सबूत खोजा है. इन्होंने दावा किया है कि नासा को मंगल पर एलियंस का जूता मिला था. इस खबर को नासा ने लोगों से छिपा लिया. ऐसे में सवाल उठता है कि NASA ने इनका कहीं कोई जिक्र क्यों नहीं किया?
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें