UP Election 2022 : अयोध्या सीट पर भाजपा को बड़े मार्जिन से जीत दिलवाने वाले वेदप्रकाश गुप्ता चौथी बार चुनाव मैदान में हैं. सपा के प्रत्याशी तेज नारायण पांडे भी इस बार अपनी खोई हुई राजनैतिक कुर्सी फिर से हासिल करने के लिए जी-जान से जुटे हैं.
UP Assembly Elections 2022: रामनगरी अयोध्या सरयू नदी के तट पर बसी एक धार्मिक और ऐतिहासिक नगरी है. विधानसभा उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों में से एक है. यह फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र की पांच सीटों में एक है. अयोध्या विधानसभा की संख्या 275 है. इसके अलावा फैजाबाद में दरियाबाद (270), रुदौली (271), मिल्कीपुर (273), बीकापुर (274) विधानसभा सीटें शामिल हैं.
अयोध्या नगरी पहले फैजाबाद जिले में आती थी, अब जिले का नाम भी बदलकर अयोध्या ही कर दिया गया है. अयोध्या से धार्मिक मान्यता भी जुड़ी है. अयोध्या हिंदू धर्म की आस्था का भी केंद्र है. हिंदुओं का मानना है कि यहां भगवान श्री राम ने जन्म लिया था. इसीलिए अयोध्या की एक तीर्थ के रूप में भी मान्यता है.
2017 में भाजपा के वेद प्रकाश गुप्ता को जीत मिली थी. उन्हें अयोध्या की करीब आधी आबादी के वोट मिले थे. वहीं, दूसरे नंबर पर सपा के तेज नारायण रहे थे.
UP Election 2022: अयोध्या में मुख्य मुकाबला
- वेदप्रकाश गुप्ता- भाजपा
- तेज नारयण पांडे – सपा
- रीता मौर्या – कांग्रेस
- रवि मौर्य- बसपा
क्या है वोटों का गणित?
- वोटों की गणित – कुल 3,81,532
- ब्राह्मण 62 हजार
- ठाकुर 34 हजार
- यादव 37 हजार
- मुसलमान 55 हजार
- वैश्य 51 हजार
- निषाद 30 हजार
- दलित 42 हजार
- कायस्थ 18 हजार,
- पिछड़ा वर्ग 33 हजार
- अन्य 16 हजार
भाजपा प्रत्याशी वेद प्रकाश गुप्त चौथी बार चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पहले गुप्ता सपा और बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. हालांकि, उन्हें सफलता नहीं मिली. 2017 में गुप्ता ने भाजपा का दामन थामा और उनकी झोली में जीत भी आई. 1991 से इस सीट पर भगवा लहरा रहा था लेकिन 2012 में यहां सपा के तेज नारायण पांडेय ने जीत हासिल की थी. जिसके बाद 2017 में फिर से वेद प्रकाश गुप्ता के जरिए भाजपा ने यह सीट अपनी झोली में वापस डाल ली.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें