Elections 2022 : प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (पीएसपी) नेता शिवपाल यादव को पूरा यकीन है कि इस चुनाव में उन्हें बड़ी जीत मिलेगी। उन्होंने रविवार सुबह समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, “मुझे लगता है कि हमारा गठबंधन (पीएसपी-लोहिया और सपा) 300 के आसपास सीटें हासिल करेगा।”
Elections 2022 LIVE Updates: यूपी के तीसरे चरण में राज्य के 16 जिलों के 59 विधानसभा क्षेत्रों में मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट भी शामिल है, जहां सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी से केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल और मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आमने-सामने हैं।
ऐसे में सबकी नजर है की चाचा भतीजे की मिलन के बाद सपा क्या कमाल करेगी। हालांकि शिवपाल यादव ने कहा है कि मुझे पूरा यकीन है कि इस चुनाव में उन्हें बड़ी जीत मिलेगी। उन्होंने कहा कि “मुझे लगता है कि हमारा गठबंधन (पीएसपी-लोहिया और सपा) 300 के आसपास सीटें हासिल करेगा।”
पूर्व सीएम अखिलेश यादव के चाचा ने यह बात सपा संरक्षक और अपने भाई मुलायम सिंह यादव से भेंट के बाद ये बातें कहीं। मतदान से पहले उन्होंने भाई का आशीर्वाद भी लिया, जबकि वह इसके बाद मंदिर में हनुमान जी के दर्शन करने पहुंचे। इस बीच, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के भाई अभय राम यादव भी रविवार सुबह सैफई में वोट डालने पहुंचे। उन्होंने दावा किया कि सपा बड़े अंतर से यह चुनाव जीतेगी।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें