Site icon Rajniti.Online

फर्रुखाबाद: यादवों ने नरेंद्र सिंह के झंडे फाड़े, गाड़ियां तोड़ी… समर्थकों को जड़े तमाचे Video

फर्रुखाबाद में विधानसभा चुनाव दिलचस्प हो गया है. यहां मुकाबला वैसे तो सपा और भाजपा के बीच है लेकिन अमृतपुर विधानसभा सीट पर डॉ जितेंद्र सिंह यादव और समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह यादव आमने सामने हैं. सपा से टिकट ना मिलने के चलते नरेंद्र सिंह ने निर्दलीय मैदान में उतरने का फैसला किया है लेकिन उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है.

फर्रुखाबाद में समाजवादी पार्टी से टिकट न मिलने के बाद पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह यादव ने निर्दलीय मैदान में उतरने का फैसला किया और अपने समर्थकों से वोट देने की अपील की. लेकिन अब जब वह वोट मांगने के लिए प्रचार कर रहे हैं तो उन्हें यादवों के गांव में ही भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. हरसिंहपुर गोवा में नरेंद्र सिंह यादव के काफिले पर लोगों ने हमला कर दिया और मुर्दाबाद के नारे लगाए. लोगों का कहना है कि नरेंद्र सिंह यादव दगाबाज हैं उन्होंने पार्टी के खिलाफ जाकर जिला पंचायत के चुनाव में अपनी बेटी को जिला पंचायत अध्यक्ष बनवाया और अब वह विधानसभा चुनाव में भी समाजवादी पार्टी को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं.

अमृतपुर विधानसभा सीट से सपा ने जितेंद्र सिंह यादव को दिया है टिकट

दरअसल सपा सरकार में मंत्री रहे नरेंद्र सिंह यादव एक बार फिर से सपा के टिकट पर अमृतपुर विधानसभा सीट से मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे थे लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया. इसके बाद उन्होंने निर्दलीय पर्चा भरा और प्रचार शुरू कर दिया. लेकिन उन्हें यादवों के गांव में ही भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है पहले उनके बेटे सचिन यादव को लोगों ने खरी-खोटी सुनाई और अब उनके काफिले पर लोगों ने हमला कर दिया. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हमले के दौरान दो गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है नरेंद्र सिंह यादव के कुछ समर्थकों को लोगों ने तमाचे भी लगाए हैं.

देखिए वीडियो

https://fb.watch/b1aSfbnaSb/

हरसिंहपुर के लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, कि हम नरेंद्र सिंह की करतूतों से आहत हैं उन्होंने समाजवादी पार्टी के साथ धोखा किया है और इसलिए वह उन्हें अपने गांव में नहीं घुसने देंगे. हालांकि इस घटना के बाद नरेंद्र सिंह यादव के समर्थकों ने कहा है कि ” सोची समझी साजिश है और इस बार 10 मार्च को अमृतपुर विधानसभा की जनता अपने समर्थन से एक बार फिर से नरेंद्र सिंह यादव को विधायक बनाएगी”

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version