Exercise for Immunity : कसरत आप को न सिर्फ फिट रखती है बल्कि आपको अंदर से मजबूत भी बनाती है. कुछ ऐसे व्यायाम होते हैं जिन्हें करके आप अपनी Immunity बढ़ा सकते हैं और Coronavirus को हरा सकते हैं.
Exercise for Immunity : कसरत हमारे लिए बहुत जरूरी है. मास्क पहनना और सैनिटाइजर का उपयोग करने के साथ-साथ COVID-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) से बचने के लिए नेचुरल तरीके से इम्यूनिटी को बूस्ट करना जरूरी है. इसके लिए स्वस्थ खान-पान, हेल्दी लाइफ स्टाइल और डेली वर्कआउट पर घ्यान देना चाहिए. Coronavirus का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) भारत में तेजी से फैल रहा है. हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, ओमिक्रॉन कोरोना के डेल्टा वैरिएंट (Delta variant) से भी काफी खतरनाक है.
हॉवर्ड यूनिवर्सिटी के मुताबिक, रोजाना एक्सरसाइज करने से हार्ट हेल्थ में सुधार होता है, ब्लड प्रेशर कम होता है, वेट कंट्रोल रहता है और कई तरह की बीमारियों से बचे रहते है. वहीं स्वस्थ खाने की तरह रोजाना एक्सरसाइज (Daily exercise) करने से भी इम्यूनिटी को बूस्ट करने (Boost immunity) में मदद कर सकती है.
Exercise करके इन तरीकों से बढ़ाएं Immunity और Coronavirus को दें मात
सिर्फ एक्सरसाइज ही नहीं, बल्कि हेल्दी डाइट (Healthy diet), विटामिन (Vitamin), न्यूट्रिशन (Nutrition), रेस्ट (Rest) ये सभी चीजें मिलकर इम्यूनिटी को बूस्ट करने में मदद करती हैं.’ ओमिक्रॉन से बचने और इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए नीचे दी हुई एक्सरसाइज ट्राय कर सकते हैं.
1. प्राणायाम (Pranayam)
नितेश यादव ने बताया कि योग विज्ञान के अनुसार, प्राणायाम लंग्स के लिए सबसे अच्छी एक्सरसाइज है. प्राणायाम करने से लंग्स तो मजबूत होते ही हैं, बल्कि इससे ताजा ऑक्सीजन भी शरीर के विभिन्न अंगों में पहुंचती है. प्राणायाम मेडिटेटिव अवस्था (Meditative state) है, इसलिए यह शरीर में ऐसे हार्मोन रिलीज करती है, जिससे शरीर कूल और रिलेक्स रहता है, जिससे इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद मिलती है.
2. योगासन (Yogasana)
नितेश आगे बताते हैं कि योगासन करने से डाइजेशन (Digestion) अच्छा रहता है और मेटाबॉलिक फंक्शन (Metabolic Function) सही तरह से काम करता है. वहीं अगर मेटाबॉलिक फंक्शन सही से काम करेगा तो ओवरऑल बॉडी अच्छे से काम करेगी. इसके लिए मार्जयासन (Marjaryasana), वज्रासन (Vajrasana), हस्त पादासन (Hasta Padasana), सूर्य नमस्कार (Surya namaskar) जैसे योगासन कर सकते हैं.
3. कार्डियो एक्सरसाइज (Cardio exercise)
नितेश ने बताया कि इम्यून सिस्टम बूस्ट करने के लिए हर हफ्ते कम से कम 150 मिनिट कार्डियो एक्सरसाइज करनी चाहिए. यानी अगर आप हफ्ते में 6 दिन कार्डियो करते हैं, तो रोजाना 25 मिनिट कार्डियो करना होगा.
4. बॉडी वेट एक्सरसाइज (Body weight exercises)
घर में ऐसी बॉडी वेट एक्सरसाइज कर सकते हैं, जिसके लिए इक्युपमेंट की आवश्यकता नहीं होती. बस एक्सरसाइज ऐसी होनी चाहिए जिससे मसल्स ब्रेकडाउन (Muscle breakdown) हो सके यानी कि मांसपेशियां टूट सकें. फिर जब विटामिन और मिनरल युक्त भोजन करें तो भोजन के न्यूट्रिशन मसल्स के अंदर जाकर उन्हें रिपेयर करेंगे जिससे मसल्स की ग्रोथ होगी. जैसे-जैसे मसल्स की ग्रोथ होगी इम्यूनिटी भी बढ़ती जाएगी.
5. स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज (Stretching exercises)
स्ट्रेचिंग करने से कठोर मांसपेशियां नरम हो जाती हैं, जिससे उनमें रक्त संचार बढ़ने लगता है. वहीं इससे एंडोर्फिन हार्मोन भी रिलीज होता है, जिससे मूड सही रहता है. मूड सही रहने से टेंशन और तनाव नहीं होगा और तनाव नहीं होने से इम्यूनिटी भी बढ़ेगी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें