Site icon Rajniti.Online

UP election से पहले इस Viral photo ने मचाई खलबली, BJP में भगदड़

UP election में मतदान की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है हालात और भी दिलचस्प होते जा रहे हैं. एक तरफ सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के मंत्री इस्तीफा देकर सपा ज्वाइन कर रहे हैं तो दूसरी तरफ अखिलेश यादव सहयोगी दलों को अलग ही अंदाज में साध रहे हैं.

राजनीति में परसेप्शन बहुत मायने रखता है और शायद इसीलिए अखिलेश यादव परसेप्शन की लड़ाई जीतने की कवायद कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लंबे वक्त इसी के जरिए झंडा बुलंद करते रहे है. अखिलेश यादव की एक तस्वीर बहुत वायरल हो रही है और इस तस्वीर के वायरल होने की वजह हैं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की मां कृष्णा पटेल.

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सहयोगी दलों से चुनावी तैयारियों पर चर्चा की। जिसके बाद उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर के शेयर की। इस इस तस्वीर में अखिलेश यादव ने कृष्णा पटेल को सेंट्रल सीट दी. उन्होंने इस तस्वीर के जरिए उत्तर प्रदेश की जनता को यह बताने की कोशिश की है कि वह अपने सहयोगी दलों को कितनी इज्जत और तरजीह ही देते हैं.

समाजवादी पार्टी की तरफ से UP election के पहले गठबंधन वाली पार्टियों के नेताओं के साथ एक तस्वीर शेयर की गई। जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह तस्वीर जमकर वायरल होने लगी। दरअसल इस तस्वीर में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की मां कृष्णा पटेल कई दल के नेताओं के साथ सेंट्रल कुर्सी पर बैठी नजर आईं। इसको लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की चर्चा होने लगी।

इस तस्वीर को समाजवादी पार्टी के साथ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने भी शेयर की है। दरअसल गठबंधन वाले दलों के साथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मुलाकात की। जिसके बाद से कई तस्वीरें सामने आई लेकिन उसमें से जो तस्वीर सबसे ज्यादा चर्चा में है। वो है जिसमें अनुप्रिया पटेल की मां कृष्णा पटेल हेड चेयर पर बैठी नजर आई हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सहयोगी दलों से चुनावी तैयारियों पर चर्चा की। जिसके बाद उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर के शेयर की। इस तस्वीर में आरएलडी को छोड़कर सपा के सभी सहयोगी दल मौजूद थे। इस तस्वीर में शिवपाल यादव, कृष्णा पटेल, ओपी राजभर, संजय चौहान और केशव देव मौर्य दिखाई दिए।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version