Site icon Rajniti.Online

चाचा शिवपाल के ये मीठे बोल सुनकर समाजवादियों के कलेजे को पड़ेगी ठंडक

चाचा शिवपाल ने भतीजे अखिलेश यादव को न सिर्फ माफ किया बल्कि दिल से स्वीकार भी कर लिया है. राजनीति में रूठना मनाना तो चलता ही है लेकिन अब चाचा भतीजे की जोड़ी यूपी चुनाव में क्या रंग लाती है इसका सभी समाजवादियों को इंतजार है.

शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि उन्होंने अखिलेश यादव को अपना नेता मान लिया है और 2022 में उन्हें दोबारा से मुख्यमंत्री बनाना है.

समाजवादी पार्टी से अलग होकर अपनी पार्टी बनाने वाले शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि उन्होंने अखिलेश यादव को अपना नेता मान लिया है.

अपने भतीजे अखिलेश यादव से मतभेद के कारण समाजवादी पार्टी से अलग होकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) बनाई थी.

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को अपने गठबंधन के नेताओं के साथ बैठक की.

शिवपाल सिंह यादव ने कहा- हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे और उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाकर अखिलेश यादव को फिर से मुख्यमंत्री बनाएँगे.

शिवपाल सिंह यादव और अखिलेश यादव के बीच लंबे समय से नाराजगी चल रही थी लेकिन उत्तर प्रदेश में सभी समाजवादियों को इस बात का इंतजार था कि चाचा भतीजे कब एक साथ दिखाई देंगे. और अब जब शिवपाल ने कहा कि उन्होंने अखिलेश को अपना नेता मान लिया है तो समाजवादियों के चेहरे खिल गए हैं.

मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गठबंधन के नेताओं की तस्वीर ट्ववीट की और लिखा कि सपा के सभी सहयोगी दलों के शीर्ष नेतृत्व के साथ, आज हुई उत्तर प्रदेश के विकास और भविष्य की बात. हालाँकि इस तस्वीर में जयंत चौधरी नहीं दिखे.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version