अखिलेश ने कहा ‘ईमानदार’ तो क्यों भड़क गईं एक महिला पत्रकार? ये है अंदर की बात
आप बहुत ईमानदार पत्रकार हैं. क्या इस एक वाक्य में ऐसा कुछ है जिससे किसी को खराब लगे? ईमानदार शब्द गाली तो नहीं हो सकता. हां इतना जरूर है कि हम इसे सैटायर समझ सकते हैं यानी कटाक्ष. अखिलेश यादव ने आज तक की टीवी पत्रकार से पंचायत आज तक कार्यक्रम में ईमानदार कहा और टीवी पत्रकार इस शब्द से भड़क उठीं.
उत्तर प्रदेश में चुनावी माहौल है और इस माहौल में मीडिया भी खुल कर मजे ले रही है. पिछले कुछ वर्षों में मीडिया के ऊपर जितने लांछन लगे हैं उससे कहीं ज्यादा उसकी निष्पक्षता पर प्रश्न चिन्ह लगा है. शायद यही कारण है कि आप किसी पत्रकार से ईमानदार कहना भी खतरे से खाली नहीं. शायद इसी लिए लखनऊ में आयोजित किए जा रहे आज तक के चुनावी कार्यक्रम पंचायत आज तक में जब समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने एक टीवी पत्रकार से ईमानदार का तो यह बात उस महिला पत्रकार को अच्छी नहीं लगी और उसने अपनी आपत्ति दर्ज कराई.
हो सकता है कि अखिलेश यादव ने कटाक्ष किया हो, यह भी हो सकता है कि पिछले कुछ वक्त में जिस तरह से मीडिया का रवैया रहा हो उस से विपक्ष ने मीडिया और मीडिया कर्मियों को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया हो और अखिलेश यादव का ईमानदार कहना उसी का नतीजा हो लेकिन इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता इस वक्त मीडिया अपने सबसे बुरे दौर में है. ऐसा नहीं है पंचायत आज तक के कार्यक्रम में अखिलेश यादव ने ही मीडिया के ऊपर निशाना साधा हो. अखिलेश यादव से पहले इसी कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी बतौर मेहमान पहुंचे थे. और उन्होंने भी जब आज तक की ही एक महिला पत्रकार से यह कहा कि ‘आपका स्नेह और आशीर्वाद बना रहे हम यूपी जरूर जीतेंगे’ तो लोगों ने इस वाक्य के भी खूब मजे लिए थे.
दरअसल हो ये रहा है कि कि मीडिया संस्थान खुद यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि उन्हें नेताओं के साथ किस तरह से पेश आना चाहिए. नेताओं के साथ कई मीडिया कर्मियों का बर्ताव पार्टी के हिसाब से बदलता रहता है. अखिलेश यादव ने जब पंचायत आज तक के कार्यक्रम में आज तक की एक महिला पत्रकार से ईमानदार कहा उससे पहले वह नेटवर्क 18 के एक जाने-माने टीवी होस्ट से यह कह चुके थे कि ‘आप से ज्यादा निष्पक्ष कोई पत्रकार नहीं है’ इस बात का भी लोगों ने मजाक बनाया था. अखिलेश यादव का इन चुनावों में रवैया एक पैटर्न के हिसाब से काम कर रहा है. और वो उन पत्रकारों को जानबूझकर अपने निशाने पर ले रहे हैं जो कथित तौर पर सत्ता समर्थक या मोदी समर्थक माने जाते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें