Site icon Rajniti.Online

यूपी चुनाव 2022 की तारीखों का ऐलान लेकिन अखिलेश यादव क्यों हैं परेशान

यूपी चुनाव 2022 की तारीखों का ऐलान हो गया है और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि 10 मार्च को उत्तर प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से उखाड़ फेंके की और एक नई सरकार प्रदेश में बनेगी. लेकिन सपा प्रमुख परेशान भी हैं.

यूपी चुनाव 2022 का बिगुल बज चुका है और सभी राजनीतिक पार्टियां गाजे-बाजे के साथ मैदान में उतर चुकी हैं. चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि 10 मार्च को उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी और बाबाजी का सफाया होगा. अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि 10 मार्च को प्रदेश में बदलाव होगा और 10 फरवरी से बदलाव की तारीख है शुरू हो जाएंगीं.

यूपी में 7 चरणों में होगा चुनाव

उत्तर प्रदेश में पहला चरण 10 फरवरी को है, दूसरा चरण 14 फरवरी और आखिरी चरण 7 मार्च को है. चुनाव आयोग ने चुनाव तारीखों का ऐलान करते हुए कहा कि 15 जनवरी तक सभी तरह की रैलियां साइकिल यात्रा और पद यात्राएं रोक दी गई हैं. चुनाव आयोग में एक और महत्वपूर्ण बात कही है और इसकी वजह से अखिलेश यादव चिंतित हैं. दरअसल चुनाव आयोग ने कहा है कि इस बार वर्चुअल रैलियों पर जोर दिया गया है और राजनीतिक पार्टियों को वर्चुअल रैली करने की अनुमति दी गई है.

वर्चुअल प्रचार को लेकर चिंतित हैं अखिलेश

अखिलेश यादव ने चिंता जाहिर की है कि जिस पार्टी के पास वर्चुअल चुनाव प्रचार करने का इंफ्रास्ट्रक्चर है उसको इस बात का फायदा मिलेगा इसलिए चुनाव आयोग को उन पार्टियों के बारे में भी सोचना चाहिए जिसके पास वर्चुअल प्रचार करने के संसाधन उपलब्ध नहीं है. अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास वर्चुअल कैंपेन करने के लिए संसाधन उपलब्ध है और पैसा भी बहुत है इसलिए जरूरी है कि बाकी पार्टियों के प्रचार के लिए भी चुनाव आयोग ध्यान दें.

यूपी की जनता करेगी बीजेपी का सफाया

हालांकि अखिलेश यादव ने एक और महत्वपूर्ण बात कही और उन्होंने कहा है कि बदलाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद उत्तर प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी का सफाया करेगी और 10 मार्च यानी जिस दिन काउंटिंग होगी उस दिन बीजेपी के हाथ से सत्ता चली जाएगी और किसी दूसरे को सकता मिलेगी. आपको बता दें कि अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी की जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं उन्होंने कहा कि इस बार जनता का प्यार उन्हें मिलेगा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version