Site icon Rajniti.Online

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022: एक ही चरण में मतदान, जान लीजिए बेहद जरूरी बात

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों का ऐलान हो गया है. इस सरहदी सूबे में एक ही चरण में मतदान होगा. सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने इसके लिए खास इंतजाम बात किए हैं.

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों का ऐलान होने के बाद अंकगणित की बात शुरू हो गई है कौन सी पार्टी दमदार नजर आ रही है और किस पार्टी को पंजाब की जनता इस बार सत्ता तक पहुंचाएगी इसको लेकर तमाम तरह के आंकड़े सामने आ रहे हैं. पंजाब में विधानसभा की कुल 117 सीटें हैं। किसी भी दल को सरकार बनाने के लिए 59 का जादुई आंकड़ा पार करना होगा।

पंजाब में एक चरण में ही चुनाव कराए जाएंगे। विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना 21 जनवरी को जारी होगी। नामांकन की अंतिम तारीख 28 जनवरी होगी। 31 जनवरी तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेंगे और 14 फ़रवरी को वोट डाले जाएंगे। 10 मार्च को मतगणना होगी इस बार के चुनाव में उम्मीदवार अधिकतम 40 लाख रुपए खर्च कर सकेंगे।

चुनाव आयोग ने पांच राज्यों के आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए हुए कहा कि कोरोना वायरस के बीच चुनाव कराना चुनौतीपूर्ण है लेकिन यह हमारा कर्तव्य है। इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि चुनाव कोरोना नियमों के अनुसार कराए जाएंगे। इस बार के चुनाव में 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग व्यक्ति और कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्ति पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकते हैं। चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को वैक्सीन की डबल डोज के साथ ही बूस्टर डोज भी दी जाएगी।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version