Site icon Rajniti.Online

प्रयागराज जाकर देखिए योगी जी… ‘जंगलराज है या रामराज’ पता चल जाएगा

प्रयागराज में एक ही परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्या पर प्रदेश की सियासत गरमा गई है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की है, तो बीएसपी चीफ मायावती और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. 

दलित किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के बाद पूरे परिवार की कुल्हाड़ी से काट डालने के मामले में शुक्रवार को भी हंगामा होता रहा। सुबह 10:30 बजे पोस्टमार्टम से शवों को गांव लाया गया तो भीड़ जुट गई। मांगों को पूरा करने के बाद ही शवों की अंत्येष्टि की बात कही गई। मृतक के भाइयों ने एक करोड़ रुपये के मुआवजे के साथ मृतक के चारों भाइयों को शस्त्र लाइसेंस, पट्टे की जमीन और घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी जैसी कई मांगे रखीं थीं। पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी हुई।

अफसरों ने समझाया, तब जाकर लगभग पांच घंटे बाद आक्रोशित महिलाएं व अन्य लोग शांत हुए, इसके बाद फाफामऊ घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। मृतकों के स्वजन को एससीएसटी आर्थिक सहायता योजना के तहत समाज कल्याण विभाग की ओर से साढ़े 16 लाख, जमीन का पट्टा और असलहा भी मिलेगा। दरअसल, फाफामऊ थाना क्षेत्र के एक गांव में 50 वर्षीय अधेड़, उसकी 45 वर्षीया पत्नी, 17 वर्षीय पुत्री और 13 वर्ष के पुत्र को मंगलवार रात कुल्हाड़ी से काट डाला गया था। सिर, पेट और कंधे में प्रहार किया गया था।

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, ‘इलाहाबाद के फाफामऊ में दबंगों के द्वारा चार दलितों की हत्या दलित विरोधी भाजपा सरकार पर एक और बदनुमा दाग है. घोर निंदनीय! उम्मीद है ये अपराधी बिना चश्मे के भी दिख जाएंगे.’

सपा सरकार के नक्शेकदम पर बीजेपी सरकार: माया

वहीं, मायावाती ने भी यूपी सरकार की तीखी आलोचना की. माया ने ट्वीट किया, ‘यूपी के प्रयागराज में अभी हाल ही में दबंगों द्वारा एक दलित परिवार के चार लोगों की निर्मम की गई हत्या अति-दुःखद व शर्मनाक. यह घटना सरकार की लचर कानून-व्यवस्था को दर्शाती है. ऐसा लगता है कि इस मामलें में भाजपा भी अब सपा सरकार के ही नक्शेकदम पर चल रही है.’

बीएसपी चीफ ने कहा कि इस घटना के बाद सबसे पहले बाबूलाल भांवरा के नेतृत्व में बीएसी प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिला. इस मर्डर से साबित होता है कि प्रयागराज में दबंगों का जबरदस्त आतंक है, जिसके कारण ही यह घटना हुई है. बीएसपी की मांग है कि सरकार सभी आरोपी दबंगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करे.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version