सैफई के दंगल में नेताजी चलेंगे दांव, अखिलेश-शिवपाल दोनों को करेंगे चित… बहुत बड़ी खबर आने वाली है!

0

सैफई में नेताजी के जन्मदिन पर दंगल और कवि सम्मेलन का आयोजन हो रहा है. आयोजक प्रगतिशील समाजवादी पार्टी है और पोस्टर पर शिवपाल सिंह यादव, आदित्य यादव के साथ नेताजी मुलायम सिंह यादव की तस्वीर लगी है. लेकिन यहां होने वाला है समाजवादी पार्टी का मंगल.

नेताजी मुलायम सिंह यादव को चाहने वाले और समाजवादी पार्टी के समर्थक लंबे वक्त से जिस पल का इंतजार कर रहे थे वह करीब आ गया है. सूत्रों के हवाले से आ रही खबरों के मुताबिक चाचा भतीजे के बीच औपचारिक मिलन सैफई में रविवार को हो जाएगा. नेताजी मुलायम सिंह यादव ने इसकी रूपरेखा तैयार कर ली है और अखिलेश यादव ने भी इसके संकेत दिए हैं कि अब चाचा से कोई नाराजगी नहीं.

सैफई के दंगल में सपा का मंगल करेंगे अखिलेश

चंदगी राम स्पोर्ट्स स्टेडियम में दंगल होगा और चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज में कवि सम्मेलन… सूत्रों का कहना है कि इस कार्यक्रम में नेताजी मुलायम सिंह यादव तो शामिल हो ही रहे हैं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आने की भी खबर है. कहा जा रहा है कि शिवपाल सिंह यादव और अखिलेश यादव के बीच गतिरोध खत्म होने का औपचारिक ऐलान यहां हो सकता है.

लखनऊ सपा पार्टी कार्यालय में इस खास मुलाकात को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं लेकिन अभी सभी ने चुप्पी साध रखी है. कहा जा रहा है दंगल और कवि सम्मेलन का आयोजन खास इसीलिए किया गया है कि चाचा भतीजे के बीच की दूरियों को खत्म किया जा सके. इन कार्यक्रमों में भारी भीड़ जुटने वाली है.

नेताजी के जन्मदिन पर होगा खास आयोजन

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल सिंह यादव ने भतीजे के साथ अपना गतिरोध खत्म करने के लिए नेताजी मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन का मौका चुना है. और अखिलेश भी अच्छी तरह से जानते हैं कि इस दिन से बेहतर और कोई दिन हो नहीं सकता चाचा के साथ तल्खी खत्म करने के लिए…. और इसलिए इस बात की पूरी उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश के सपा समर्थकों के लिए नेताजी मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन का मौका बेहद खास होने जा रहा है.

वैसे शिवपाल यादव ने अपने बेटे आदित्य यादव को जसवंत नगर सीट से चुनाव लड़ाने का मन बनाया है. इस सीट से मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव दोनों चुनाव लड़ चुके हैं. शिवपाल यादव की खुद संभल की सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी है. हाल ही में 2017 में अलग- थलग हुए कई नेताओं की समाजवादी पार्टी में घर वापसी हो चुकी है. अपनी यात्रा के दौरान अखिलेश यादव ने बयान दिया कि समाजवादी विचारधारा की छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन होगा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *