Site icon Rajniti.Online

Lucknow viral video: योगी बाबा के राज में पता नहीं कब, कौन पुल‍िस वाला तलाशी के नाम पर शरीर टटोलने लग जाए- महिला ने सुनाई आपबीती

Lucknow viral video: उत्तर प्रदेश पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां वह पुलिस पर अमानवीय व्यवहार का आरोप लगाते हुए आपबीती सुना रही हैं।

Lucknow viral video: महिला पेशे से पत्रकार हैं, उनका आरोप है कि एक पुलिसकर्मी उन्हें सुनसान रास्ते पर रोककर तलाशी लेना चाह रहा था, अपने वीडियो में महिला पत्रकार ने कहा कि अब तो डर लगने लगा है कि पता नहीं कब, कौन पुलिस वाला तलाशी के नाम पर शरीर टटोलने लग जाए।

उन्होंने बताया कि घटना के वक्त पति भी साथ में मौजूद थे, जब पुलिसकर्मी को यह बताया कि वह पत्रकार हैं तो वह उल्टें पांव भागा। महिला पत्रकार का यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। इसे कई राजनीतिक और गैर-राजनीतिक हस्तियां साझा कर चुकी हैं।

महिला पत्रकार एक यूट्यूब चैनल के लिए काम करती हैं, घटना बुधवार 17 नवंबर की है। उन्होंने अपने वीडियो में बताया कि बुधवार को वह जब अपने गांव से लखनऊ अपने ऑफिस आ रही थीं, तभी लखनऊ एक्सप्रेस-वे से दो-तीन किलोमीटर आगे एक पुलिस वाले ने रोक लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी ने उनके पति को धक्का मारकर गिरा दिया और गालियां बकते हुए तलाशी लेने की कोशिश की।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version