Site icon Rajniti.Online

कृषि कानून वापस लिए जाने के बाद सोशल मीडिया पर Memes की भरमार, आप भी लीजिए मजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए तीनों विवादित कृषि क़ानूनों को वापस लेने की घोषणा की है.

तीनों कृषि क़ानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर देश भर में किसान पिछले एक साल से ज़्यादा वक़्त से विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुरू से ही इन कृषि कानूनों के पक्ष में थे और उन्होंने 2020 में कहा था राजनीतिक पार्टियां विधेयक को लेकर दुष्प्रचार कर रही हैं. लेकिन अब जब मोदी सरकार ने इन कानूनों को वापस लेने का फैसला किया है तो सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के मीम्स शेयर कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं कि आप बीजेपी समर्थक और कृषि कानून के पक्ष में वकालत करने वाले लोग किस मुंह से पीएम मोदी के इस फैसले पर अपनी बात रखेंगे. लोगों को इस बात का भी गुस्सा है कि जिन किसानों को सरकार और मीडिया आतंकवादी कहती रही अब उन्हीं किसानों की बात सरकार को मानी पड़ी है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version