Site icon Rajniti.Online

पूर्व IAS ने क्यों कहा – ‘बाबा तो गयो’… इन्होंने बताई 2022 की तस्वीर

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गाड़ी के पीछे पैदल चलते दिखाई पड़े। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पीएम अपनी कार में बैठे हैं, उनके आसपास तमाम सुरक्षाकर्मी हैं, जबकि सीएम योगी पीछे पैदल चल रहे हैं। 

सोशल मीडिया पर सीएम योगी आदित्यनाथ की ये तस्वीर खूब वायरल हो रही है। पत्रकार रोहिनी सिंह ने पीएम मोदी की कार के पीछे चलते सीएम योगी की इस तस्वीर पर चुटकी लेते हुए कहा- ‘अकेले अकेले कहाँ जा रहे हो, हमें साथ ले लो जहां जा रहे हो।’ इसके अलावा पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह समेत समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी ने इस वीडियो को साझा करते हुए मुख्यमंत्री पर तंज कसा है।

पूर्व रिटायर्ड आईएएस अधिकारी सूर्य़ प्रताप सिंह ने मजाकिया अंदाज में कहा- ‘वो लाचार सा पीछे दौड़ता रहा। आखिर क्यों?’ एक अन्य पोस्ट पर पूर्व आईएएस ने कहा- ‘बाबा तो पैदल हो गयो।’ कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने कहा- ‘2022 की एक तस्वीर….।’

समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने भी एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने तंज भरे अंदाज में लिखा- ‘वैसे आज योगी जी का जोश देखने लायक था। अगर प्रधानमंत्री की गाड़ी चलती रहती तो योगी जी पैदल ही गाजीपुर तक पहुंच जाते। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद की गरिमा कहां थी और कहां पहुंच गई। कहिए सुरक्षा के जवानों से शस्त्र लेकर स्वयं सुरक्षा में नहीं तैनात हो गए।’ आई पी सिंह ने एक यूजर का कमेंट भी रीट्वीट किया जिसमें लिखा था- ‘योगीजी को हाईवे पर अकेला छोड़कर मोदीजी एक दिन ऐसे ही फिर निकल जायेंगे।’

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version