Site icon Rajniti.Online

गाजीपुर में जब पहुंचा अखिलेश यादव का ‘विजय रथ’, लोग बोले- ‘यूपी का लाल आया है’

लखनऊ से गाजीपुर के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के एक दिन बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव अपना विजय रथ लेकर गाजीपुर पहुंचे. उनके साथ ओमप्रकाश राजभर और संजय सिंह भी थे. विजय रथ जब गाजीपुर में दाखिल हुआ तो नजारा ऐसा था कि अखिलेश यादव गदगद हो गए.

उमर 70 साल और जोश 20 साल के लड़के जैसा. गाजीपुर शहर में रहने वाले रामाश्रय त्रिपाठी अखिलेश यादव के जबरदस्त फैन हो गए हैं. अखिलेश यादव जब गाजीपुर में अपने विजय रथ को लेकर पहुंचे तो रामाश्रय त्रिपाठी हजारों लोगों की भीड़ में भी अपनी जगह बनाते हुए अखिलेश के विजय रथ के पास पहुंच गए. लोगों की धक्का-मुक्की और भीड़ भी उनके इरादों को टिका नहीं पाई. उन्होंने अपने दोनों हाथ उठाकर अखिलेश यादव को 2022 में जीत का आशीर्वाद दिया और कहा, ‘यूपी का लाल आया है’.

अखिलेश यादव ने गाजीपुर में भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सिर्फ नाम बदल रही है। अगले विधानसभा चुनावों में सपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी। मौके पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर भी पहुंचे। जनसभा में भीड़ देख अखिलेश यादव ने समर्थकों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया।

गाजीपुर बॉर्डर तक हो जाएगा भाजपा का सफाया

अखिलेश यादव ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को जनसभा में हुंकार भरते हुए कहा कि गाजीपुर की धरती वीरों की धरती है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अमन, चैन और सुख का परिवर्तन होने जा रहा है। 2022 में सपा की सरकार आएगी। इस गाजीपुर से लेकर उस गाजीपुर बॉर्डर तक भाजपा का सफाया हो जाएगा।

अखिलेश ने कहा कि जो एक्सप्रेस-वे भाजपा सरकार ने बनाया है, वह आधा-अधूरा है। उन्होंने कहा कि इस एक्सप्रेस-वे को बनाने का सपना समाजवादी पार्टी ने देखा था। समाजवादियों ने सपना इसलिए देखा कि यहां से लेकर दिल्ली तक की दूरी कम हो जाए। साथ ही कहा कि यह एक्सप्रेस-वे दूरी ही कम नहीं करेगा बल्कि खुशहाली का एक्सप्रेस-वे होगा।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version