Site icon Rajniti.Online

Purvanchal Expressway: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की क्या है खूबी, क्यों लगी है क्रेडिट लेने की होड़?

Purvanchal Expressway: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से दिल्ली से यूपी की दूरी अब कुछ ही घंटों में तय हो सकेगी और यूपी के हर कोने तक पहुंचा जा सकेगा. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे 341 किमी लंबा है और यह यूपी की राजधानी लखनऊ से होते हुए बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकरनगर, अमेठी, सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर से होकर गुजरेगा. दिल्ली से यूपी के पूर्वी कोने तक बस 10 घंटे के अंदर पहुंच सकते हैं.

क्या है Purvanchal Expressway की खासियत?

-युद्ध की स्थिति या प्राकृतिक आपदा की स्थिति में यहां वायुसेना के विमानों की इमर्जेंसी लैंडिंग के लिए नैशनल हाइवे और स्टेट हाइवे पर एयर स्ट्रिप होगी.

-340.8 किमी लंबी 6 लेन का यह एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे है.

-एक्सप्रेसवे का एंट्री पॉइंट लखनऊ- सुल्तानपुर रोड पर चांदसराय गांव है जबकि निकासी पॉइंट गाजीपुर का हैदरिया गांव है जो कि बिहार सीमा से 18 किमी दूर है.

-पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की लागत 22,494 करोड़ रुपये है जिसमें अधिग्रहित भूमि की कीमत भी शामिल है.

-यह एक्सप्रेसवे यूपी के 9 जिलों लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकर नगर, अमेठी, सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर से निकलेगा.

-छह लेन का यह एक्सप्रेसवे आठ लेन तक बढ़ाया जा सकता है.

-300 किमी की यात्रा केवल साढ़े तीन घंटे में पूरी की जा सकेगी.

-8 स्थानों पर फ्यूल पंप और 4 स्थानों पर सीएनजी स्टेशन.

-8 प्रसाधन ब्लॉक और 8 जनसुविधा परिसर.

-हर 500 मीटर पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग पिट का प्रावधान.

-4.5 लाख पौधों का रोपण.

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन पर समाजवादी पार्टी ने सवाल उठाए

इस एक्सप्रेसवे का निर्माण रिकॉर्ड 40 महीने में किया गया है। हालांकि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन पर समाजवादी पार्टी ने सवाल उठाए हैं। उद्घाटन से एक दिन पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ सरकार पर लागत कम करने के लिए गुणवत्ता से समझौता करने का आरोप लगाया।

अखिलेश ने गाजीपुर जिला प्रशासन द्वारा एक्सप्रेस वे पर चलने की इजाजत नहीं दिए जाने पर मंगलवार को सपा द्वारा फूल चढ़ाकर सांकेतिक रूप से Purvanchal Expressway के उद्घाटन का ऐलान भी किया। सपा अध्यक्ष ने कहा, “जिस गुणवत्ता के साथ पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बनना चाहिए था, उसमें समझौता किया गया है। इसे उस क्वालिटी के साथ नहीं बनाया गया है।”

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version