Site icon Rajniti.Online

अखिलेश यादव बोले – चाचा शिवपाल हैं विलय के लिए तैयार, तारीख जानने से पहले ये जान लें

सपा मुखिया अखिलेश यादव में चाचा शिवपाल पर खुलकर बात करते हुए कहा कि अब दूरियां खत्म हो गई हैं और जल्द ही साथ आएंगे. उन्होंने साथ आने की तारीख का ऐलान तो नहीं किया लेकिन इस बात का इशारा जरूर दे दिया कि चुनाव से पहले चाचा भतीजे एक मंच से हुंकार भरेंगे.

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के गठबंधन पर तमाम निगाहें टिकी हुई हैं, दोनों तरफ से साथ आने के संकेत तो दिए जा चुके हैं लेकिन वह कब साथ आएंगे इस पर सस्पेंस बना हुआ है।

इन सबके बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक बार फिर दोहराते हुए साफ किया है कि चाचा शिवपाल का पूरा सम्मान किया जाएगा, जल्द ही वह पार्टी के साथ होंगे। समाचार चैनल टीवी9 भारतवर्ष से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी उनका सम्मान करेगी और उनको साथ लेगी। उन्होंने कहा कि बहुत जल्दी उनके दल को भी साथ लेंगे।

वहीं जब उनसे गठबंधन की डेडलान के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी चुनाव बहुत दूर है तो डेडलाइन कैसे होगी। उन्होंने साफ किया कि 22 नवंबर को मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन के दिन कोई पॉलिटिकल एक्टिविटी नहीं होगी। वहीं इससे पहले शिवपाल यादव ने कहा था कि अगर अखिलेश उनके करीबियों को टिकट देने का वादा करें तो वह अपनी पार्टी के विलय को भी तैयार हैं।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version