Site icon Rajniti.Online

सुअर की किडनी से बची इंसान की जान, डॉक्टर बोले – ‘यह करिश्मे से कम नहीं’

सुअर की किडनी इंसान के शरीर में अच्छी तरह से काम कर रही है। डॉक्टरों का कहना है कि शरीर के इम्यून सिस्टम ने सुअर के अंग को तत्काल खारिज नहीं किया।

मानव जीवन को स्वस्थ, सुरक्षित और बेहतर बनाने के लिए वैज्ञानिक हमेशा नए-नए शोध करते रहते हैं। इससे इंसान की जिंदगी में खुशहाली बढ़ती है। इसी दिशा में मेडिकल साइंस के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी कामयाबी हासिल की है, जिसकी आज की लाइफस्टाइल में बेहद जरूरत महसूस की जा रही थी।

किडनी खराब होने और उसका कोई विकल्प नहीं होने से दुनिया में यह एक बड़ी समस्या बनी हुई थी। अमेरिका के डॉक्टरों ने इस मामले में बड़ी खोज करते हुए सुअर की किडनी को इंसान के शरीर में सफलतापूर्वक ट्रांसप्लांट किया है।

इसकी कई तरह की जांच के बाद यह साफ हो गया कि सुअर की किडनी इंसान के शरीर में अच्छी तरह से काम कर रही है। ट्रांसप्लांट की पूरी प्रक्रिया न्यूयॉर्क सिटी में एनवाईयू लैंगन हेल्थ सेंटर में की गई। डॉक्टरों के मुताबिक ट्रांसप्लांट से पहले सुअर के जीन को बदला गया था, ताकि इंसान का शरीर उसके अंग को तुरंत खारिज न करे।

यह पहली बार है कि किसी इंसान के शरीर में जानवर की किडनी का सफलतापूर्वक ट्रांसप्लांट किया गया है। इससे पहले जब भी ऐसे प्रत्यारोपण की कोशिश की गई, वह असफल रही, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। इससे किडनी की खराबी से पीड़ितों की जिंदगी में एक उम्मीद जगी है।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version