एक डिबेट के दौरान अखिलेश यादव के पार्टी के नेता अनुराग भदौरिया ने योगी आदित्यनाथ सरकार से सवाल पूछा कि उनका बुलडोजर कहां है? उसमें पेट्रोल खत्म हो गया है क्या?
यूपी के लखीमपुर खीरी में किसान, पत्रकार और बीजेपी कार्यकर्ता सहित 9 लोगों की मौत के विषय पर हो रही एक डिबेट के दौरान अखिलेश यादव के पार्टी के नेता अनुराग भदौरिया ने योगी आदित्यनाथ सरकार से सवाल पूछा कि उनका बुलडोजर कहां है? उसमें पेट्रोल खत्म हो गया है क्या? इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर पेट्रोल नहीं है तो सपा भरवा देगी।
आज तक न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम ‘हल्ला बोल’ में चल रही डिबेट के दौरान एंकर द्वारा पूछे गए एक सवाल पर अनुराग भदौरिया ने कहा कि यह कमाल की सरकार है। उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, इस सरकार की आत्मा मर चुकी है, यह क्रूर सरकार है…..इनके अंदर इंसानियत बची ही नहीं है। संवेदनाएं पूरी तरह से खत्म हो गई है।
उन्होंने गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का जिक्र करते हुए कहा कि जो मंत्री अपने आपको खुद गुंडा बता रहा है। वह देश का गृह राज्य मंत्री है। इन्होंने ऐसा गुंडा मंत्री पाल रखा है। वह गुंडा मंत्री कहां है? उसके पुत्र पर 302 का मुकदमा लिखा गया है पर जिसने इस आंदोलन को भड़काया उस पर कुछ भी क्यों नहीं किया जा रहा है? वह खुलेआम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें