Site icon Rajniti.Online

लखीमपुर खीरी : ‘CM पद से इस्तीफा दें योगी, PM मोदी सार्वजनिक तौर पर मांगें माफी’

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के कार्यक्रम का विरोध कर रहे सड़क के किनारे खड़े किसानों पर गाड़ी चढ़ाने की खबर सामने आई है.

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में चल रहे किसान आंदोलन में दो किसानों समेत पांच की मौत हो गई है. लखीमपुर खीरी के ज़िलाधिकारी डॉक्टर अरविंद चौरसिया ने बताया कि दो लोगों की गाड़ी से कुचलकर और तीन लोगों की गाड़ी पलटने से मौत हो गई. लखीमपुर खीरी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का परियोजनाओं के लोकार्पण करने का कार्यक्रम था, उसके बाद गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र के पैतृक गांव में एक कार्यक्रम में उनको शामिल होना था.

ये जानकारी मिलने पर  किसान नेता डिप्टी सीएम को काले झंडे दिखाने को लेकर इकट्ठा हुए थे. इस दौरान तिकुनिया कस्बे में भाजपा समर्थकों की एक गाड़ी से कुछ किसान चोटिल हो गए. इसके बाद आक्रोशित किसानों ने गाड़ी में आग लगा दी.

भारी बवाल के बाद फोर्स मौके पर मौजूद है। एडीजी जोन लखनऊ एसएन साबत ने बताया कि अब तक 2 लोगों के मौत की सूचना है। तीन लोग घायल हैं। मौके पर आईजी रेंज लखनऊ लक्ष्मी सिंह भेजी गईं हैं। घटना को काबू करने के लिए आसपास के थानों की फोर्स को भी लगाया गया है।

टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के गांव बनवीर में रविवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद पहुंचने वाले थे। किसानों ने गांव के मैदान में बने हेलिपैड पर कब्जा जमा लिया था। किसान मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन करने जा रहे थे। तिकुनिया में किसान उप मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने के लिए खड़े हुए थे। संयुक्त किसान मोर्चा का आरोप है कि लखीमपुर खीरी के सांसद और गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के पुत्र आशीष ने किसानों पर कार चढ़ा दी।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version