कांग्रेस में शामिल हुए कन्हैया और जिग्नेश मेवाणी, कहा-‘देश खतरे में है’

0

कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) और गुजरात के निर्दलीय विधायक (Gujarat MLA ) जिग्नेश मेवानी (Jignesh Mewani) कांग्रेस (Congress) में शामिल हो गए हैं.

CPI नेता व जूएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष वी कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) और गुजरात के निर्दलीय विधायक (Gujarat MLA ) जिग्नेश मेवानी (Jignesh Mewani) कांग्रेस (Congress) में शामिल होते ही बीजेपी और आरएसएस पर बरस पड़े. कन्हैया कुमार ने कहा कि वो देश को बचाने के लिए कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ही महात्मा गांधी और भगत सिंह के सपने को बचा सकती है.

उन्होंने कहा, “आप अपने दुश्मन का चुनाव कीजिए, दोस्त अपने आप बन जाएंगे. हम देश की सबसे लोकतांत्रिक पार्टी में इसलिए शामिल होना चाहते हैं क्योंकि अगर कांग्रेस नहीं बची तो देश नहीं बचेगा.”

उनके साथ ही गुजरात के दलित और युवा नेता जिग्नेश मेवाणी भी कांग्रेस में शामिल हुए. मेवानी फ़िलहाल गुजरात की वडगाम सीट से निर्दलीय विधायक हैं.

पार्टी में शामिल होने के बाद कन्हैया कुमार ने कहा,”मैं कांग्रेस पार्टी इसलिए ज्वॉयन कर रहा हूं क्योंकि मुझे ये महसूस होता है कि इस देश में कुछ लोग इस देश की सत्ता पर काबिज़ हैं, वे इस देश का भविष्य ख़राब करने की कोशिश कर रहे हैं.”

कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल और रणदीप सिंह सुरजेवाला की मौजूदगी में कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी कांग्रेस में शामिल हुए.

हाल ही में कन्हैया कुमार ने राहुल गांधी से मुलाकात की थी जिसके बाद उनके पार्टी में शामिल होने की अटकलें तेज़ हो गई थीं.

कांग्रेस नेताओं का दावा है कि कन्हैया कुमार के शामिल होने से पार्टी मज़बूत होगी. वहीं सीपीआई ने कन्हैया कुमार पर ‘मौकापरस्त’ होने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि उनके पास न तो कोई ‘जनाधार है और न ही उन्होंने कोई संघर्ष किया है.’ ऐसे में उनको साथ लेकर कांग्रेस को कोई फ़ायदा नहीं होगा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *