Uttrakhand mein naukari: 10वीं पास युवाओं के लिए यहां है बंपर सरकारी नौकरियां, जानें- कैसे करना है आवेदन

0

Uttrakhand mein naukari: नौजवानों के लिए एक अच्छी खबर है. अगर आप 10वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस में निकली है भर्ती. जानें- कैसे करना है आवेदन.

Uttrakhand Postal Circle Recruitment 2021: उत्तराखंड पोस्टल सर्कल ने 581 ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है, सरकारी परिणाम में रुचि रखने वाले 10वीं पास उम्मीदवारों से उत्तराखंड पोस्टल सर्कल जीडीएस भर्ती 2021 ऑनलाइन आवेदन 22 सितंबर 2021 से पहले आवेदन कर सकते हैं. यहां पढ़ें डिटेल्स.

यहां पढ़ें जरूरी तारीख (Uttrakhand mein naukari)

आवेदन करने की तारीख-   23 अगस्त 2021

आवेदन करने की आखिरी तारीख- 22 सितंबर 2021

फीस भरने की तारीख-   22 सितंबर 2021

योग्यता

उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास की हो. ग्रामीण डाक सेवक  (GDS) के 581 पदों के लिए भर्ती निकाली है.

जानें- कैटेगरी वाइज कितने पदों पर निकली वैकेंसी.

  • UR- 317
  • EWS-57
  • OBC- 78
  • PWD-B-06
  • PWD-C-07
  • PWD (DE)-02
  • SC-99
  • ST- 15

जानें फीस

UR/OBC/EWS /पुरुष उम्मीदवार- 100 रुपये
SC/ST/ PWD/महिला उम्मीदवार- कोई फीस नहीं देनी होगी.
(फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं. )

Uttrakhand mein naukari के लिए कैसे करें आवेदन?

इच्छुक उम्मीदवार indiapost.gov.in और
appost.in/gdsonline पर  जाकर आवेदन कर सकते हैं.  बता दें, जॉब लोकेशन उत्तराखंड होगी.

कैसे होगाा सिलेक्शन?

उम्मीदवारों का चयन 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed