चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के नए मुख्यमंत्री होंगे. कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने चरणजीत सिंह चन्नी के नाम का एलान किया है. सोमवार की सुबह 11 बजे उनका शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा.
भारी उलटफेर और तीन नामों के सामने आने के बाद चरणजीत सिंह चन्नी के नाम पर मुहर लगी. वे पंजाब के पहले दलित मुख्यमंत्री होंगे. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनके नाम की घोषणा के बाद उन्हें नई ज़िम्मेदारी के लिए बधाई देते हुए ट्वीट किया, “निश्चित तौर पर हमें पंजाब के लोगों से किए वादे पूरा करना जारी रखना चाहिए. उनका भरोसा हमारे लिए सबसे अहम है.” बीते कुछ समय से पंजाब में दलित नेताओं के शीर्ष भूमिका में आने की बात हो रही थी.
बता दें कि कांग्रेस की प्रदेश इकाई में अंदरूनी कलह के बीच अमरिंदर सिंह ने शनिवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।
वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शिअद (संयुक्त) के नेता परमिंदर सिंह ढींडसा ने शनिवार को कहा कि चुनावी वादे पूरे नहीं होने के आरोपों से पार्टी को बचाने के लिए कांग्रेस ने उन्हें ‘‘बलि का बकरा’’ बनाया है।
ढींडसा के मुताबिक, सारा नाटक अमरिंदर सिंह पर वादे पूरे न करने का दोष मढ़ने के लिए था। विधायक ने कहा कि वादों को पूरा न करने के आरोपों से पार्टी को बचाने के लिए कांग्रेस नेताओं ने अमरिंदर सिंह को ‘‘बलि का बकरा’’ बनाया है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें