Site icon Rajniti.Online

उत्तराखंड में कैसे चुनाव लड़ेगी AAP, CM कैंडिडेट ने बताया

उत्तराखंड (Uttarakhand) के आगामी विधान सभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) के CM उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल ने कहा है कि उनकी पार्टी राज्य में साइंटिफिक और प्रैक्टिकल अप्रोच के साथ चुनाव प्रचार करेगी और उसके लिए मुद्दे उठाएगी. 

आम आदमी पार्टी (AAP) के  मुख्यमंत्री उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल ने कहा है कि उनकी पार्टी राज्य में साइंटिफिक और प्रैक्टिकल अप्रोच के साथ चुनाव प्रचार करेगी और उसके लिए मुद्दे उठाएगी. उन्होंने कहा, “उत्तराखंड अपनी बिजली खुद बना रहा है. बांध से बिजली बन रही है. इसलिए यहां बिजली पानी मुफ़्त नहीं बल्कि हक़ की बात है.” उन्होंने कहा कि जब हमने उत्तराखंड को हिंदुओं की आध्यात्मिक राजधानी बनाने की बात की तो इसका मतलब यह नहीं कि हम सर्वधर्म समभाव को भूल गए.

उन्होंने कहा, “उत्तराखंड अपनी बिजली खुद बना रहा है. बांध से बिजली बन रही है. इसलिए यहां बिजली पानी मुफ़्त नहीं बल्कि हक़ की बात है.” उन्होंने कहा कि जब हमने उत्तराखंड को हिंदुओं की आध्यात्मिक राजधानी बनाने की बात की तो इसका मतलब यह नहीं कि हम सर्वधर्म समभाव को भूल गए बल्कि इसका मतलब यह है कि हम उत्तराखंड के अलग-अलग स्थलों को पर्यटन के लिहाज से विकसित और प्रचारित करेंगे. इसके लिए बकायदा कानून बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि यहां स्पिरिचुअल टूरिज्म भी होगा और रिलिजियस टूरिज्म भी होगा.

कोठियाल ने कहा कि जनता के बीच घूमने पर समझ में आता है कि यहां सबसे अहम मुद्दा है कि कैसे युवाओं को रोजगार मिले? उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी इस बारे में घोषणा करेंगे. उन्होंने कहा कि हम सारी घोषणाएं एक साथ नहीं कर रहे, बल्कि एक-एक घोषणा करके लोगों को समझाते हुए आगे बढ़ रहे हैं और यही आप के प्रचार का तरीका है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version