Site icon Rajniti.Online

दुनिया के अंदर UP ने कोरोना प्रबंधन का सबसे अच्छा मॉडल खड़ा किया… CM योगी के इस दावे से आप कितना सहमत?

सीएम योगी आदित्यनाथ ने दावा किया है कि कोरोना महामारी के दौरान कोराना प्रबंधन का दुनिया में सबसे अच्छा मॉडल उत्तर प्रदेश ने तैयार किया.

एक कार्यक्रम में उन्होंने दूसरी लहर के बारे में कहा कि खुद कोरोना से ठीक होने के बाद “मैं हर-गांव कसबे में जाता था, टीम को प्रोत्साहित करता था, जहां संसाधन की कमी थी, वहां संसाधन बढ़ाने की व्यवस्था करता था फिर वापस आता था.”

उन्होंने कहा, “आपने देखा होगा दुनिया के अंदर उत्तर प्रदेश ने कोरोना प्रबंधन का सबसे अच्छा मॉडल खड़ा किया. मॉडल खड़ा करने के लिए मेहनत करनी पड़ती है, टीम वर्क से काम होता है.”

“चाहे कुछ हो जाए नींव नहीं हिलेगी”

बिना राहुल गांधी का नाम लिए उन्होंने कहा, “एक पार्टी को आप देखते होंगे, देश पर कोई आपदा आती है, वो इटली भाग जाते हैं.”

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वे हिंदू देवी देवताओं का अपमान करते हैं और “राम-कृष्ण को नकार जाना उनकी प्रवृति का हिस्सा है. कोई एक्सीडेंटली हिंदू होगा तो यही तो होगा.”

उन्होंने कहा, “जब अयोध्या का फ़ैसला आने वाला था तो लोग कहते थे कि कुछ अप्रिय घटना होगी लेकिन मैंने कहा कि एक मच्छर भी नहीं मरेगा, और सबकुछ शांतिपूर्ण रहा.”

अयोध्या में मंदिर निर्माण के बारे में उन्होंंने कहा, “एक ऐसे मंदिर का निर्माण हो रहा है कि एक हज़ार वर्षों तक कुछ भी हो जाए नींव नहीं हिलेगी. दुनिया का सबसे भव्य मंदिर वहां बन रहा है.”

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version