Site icon Rajniti.Online

चावल खाने से हो सकता है कैंसर, जानें क्या है इसे पकाने का सही तरीका

चावल भारत के मुख्य भोजन में से एक है. इसमें कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है जो भूख को शांत करने में मदद करता है. चावल  (Aese Chawal Khane Se Ho Sakta Hai Cancer)पकाने में काफी आसान होता है. 

जैसा कि हम जानते हैं कि आज हम जो खाद्य पदार्थ खाते हैं वे केमिकल्स से भरे होते हैं. इसका मतलब है कि बिना यह जाने कि आप केमिकल्स का सेवन कर रहे हैं, और यह वास्तव में भविष्य में बहुत परेशानी का कारण बन सकता है. चावल  (Aese Chawal Khane Se Ho Sakta Hai Cancer)पकाने में काफी आसान होता है. लेकिन अगर चावल को सही तरीके  (Chawal Pakane Ka Sahi Tarika) से नहीं पकाया जाए तो यह सेहत के लिए काफी खतरनाक भी साबित हो सकता है.

चावल से जुड़ी स्टडी क्या कहती है?

इंग्लैंड में क्वीन्स यूनिवर्सिटी बेलफास्ट द्वारा किए गए एक हालिया अध्ययन के अनुसार, चावलों को कीड़ों से बचाने के लिे और अच्छा पैदावार के लिए रासायनिक खाद और कीटनाश्कों का इस्तेमाल किया जाता है जिससे चावलों पर भी इसका खतरनाक असर पड़ता है. यह कई मामलों में आर्सेनिक विषाक्तता का कारण भी बन सकता है.

इन केमिकलयुक्त चावलों का सेवन करने से आपको स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. वहीं, कई दूसरी स्टडीज में भी इस बाद का खुलासा हुआ है कि इन केमिकलयुक्त चावलों का सेवन करने से कैंसर का खतरा भी बढ़ जाता है. ऐसे में जरूरी है कि आप चावलों को खाने से पहले अच्छी तरह से पकाएं.

क्वीन्स यूनिवर्सिटी बेलफास्ट के अध्ययन के अनुसार, चावल से आर्सेनिक से छुटकारा पाने का सबसे अच्छा तरीका है कि इसे पकाने से पहले रात भर पानी में भिगो दें. इससे चावलों में मौजूद विषाक्त पदार्थ 80 फीसदी तक कम हो जाते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version