Nora Fatehi’s Beauty Secret: क्या है Nora Fatehi की खूबसूरती का राज?

0

कनेडियन डांसर नोरा फतेही अपने डांस के साथ ही खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं. आइए जानते हैं कौन से ब्यूटी प्रोडक्ट्स लगाकर नोरी दिखती हैं इतनी सुंदर.

Nora Fatehi’s Make-up: बॉलिवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस का नाम आए और नोरा उनमें से एक न हों, ऐसी हो ही नहीं सकता. नोरा की जितनी फैन फॉलोइंग उनके डांस के कारण है उससे भी ज्यादा उनकी खूबसूरती के लिए है. आइये जानते हैं नोरा को कौन से ब्यूटी प्रोडक्ट्स यूज करना पसंद हैं.

पहले जान लें ये –

नोरा के मेकअप प्रोडक्ट्स जानने से पहले ये जान लें कि नोरा को अधिकतर बिना मेकअप के रहना पसंद है. जब तक जरूरी नहीं होता नोरा मेकअप नहीं लगाना चाहती. और ये तो हम जानते ही हैं कि बिना मेकअप के त्वचा सास ले पाती है और हेल्दी रहती है.

मिक्स करके लगाती हैं फाउंडेशन –

नोरा को जब मेकअप करना होता है तो वे फाउंडेशन जरूर लगाती हैं. अच्छे बेस पर ही अच्छा मेकअप किया जा सकता है इसलिए फाउंडेशन जरूरी है साथ ही जरूरी है इसका सही शेड. नोरा एक डार्क और एक लाइट कलर का फाउंडेशन मिक्स करके लगाती हैं.

मस्कारा मस्ट है –

नोरा का अगला फेवरेट मेकअप प्रोडक्ट है मस्कारा. वे आंखों पर काजल लगाएं न लगाएं लेकिन मस्कारा लगाना नहीं भूलती. इससे नोरी की आंखों की खूबसूरती दोगुनी हो जाती है.

हाई लाइटर और फेस पाउडर –

नोरा के पास हमेशा फेस पाउडर रहता है. मेकअप के अलावा भी इससे वे अपने चेहरे को क्लीन लुक देने के लिए इस्तेमाल करती हैं साथ ही चेहरे के आसपास आए पसीने को भी इससे ड्राय करती हैं.

नोरा को हाइलाइट का इस्तेमाल भी अच्छा लगता है. इससे नोरा अपने फेस के जिस पार्ट को उभारना चाहती हैं, उसे हाइलाइट कर लेती हैं.

पिंक लिपिस्टक है फेवरेट –

नोरा का गो टू लिपिस्टक शेड है पिंक. वे ज्यादातर पिंक कलर की ही लिपिस्टक लगाना पसंद करती हैं. हालांकि इसका सेलेक्शन मेकअप के बेस पर होता है लेकिन नोरा अधिकतर इस शेड को अप्लाई करना पसंद करती हैं. नोरा के गुलाबी होंठो का राज भी यही है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed