Site icon Rajniti.Online

Dengue in UP: सूबे में सैकड़ों बच्चे मर रहे हैं, CM योगी ‘अब्बा जान’ कर रहे हैं… जानें किस जिले में कितने मामले

Dengue in UP: उत्तर प्रदेश में डेंगू और वायरल का कहर बढ़ता ही जा रहा है. पहले डेंगू केवल फिरोजाबाद तक सीमित था लेकिन अब कई जिलों में डेंगू के मामले बढ़ने लगे हैं.

Dengue And Viral in UP: उत्तर प्रदेश में डेंगू और वायरल का कहर बढ़ता ही जा रहा है. पहले डेंगू केवल फिरोजाबाद तक सीमित था लेकिन अब कई जिलों में डेंगू के मामले बढ़ने लगे हैं. बता दें कि फिरोजाबाद में अबतक 12,000 से अधिक लोग डेंगू और वायरल की चपेट में आ चुके हैं. बता दें कि लगभग सभी जिलों का ऐसा ही हाल है.

इस दौरान मलेरिया विभाग ने डेंगू पर नियंत्रण पाने के लिए कई इलाकों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराकर निरोधात्मक कार्रवाई की है. फिरोजाबाद में अबतक कुल 151 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 450 से ज्यादा बच्चे अभी स्थानीय अस्पताल में भर्ती हैं. प्रयागराज में अबतक 97 डेंगू-वायरल के मामले सामेन आ चुके हैं.

कानपुर में डेंगू


कानपुर जिले के सीएमएस डॉ. अनिल निगम ने बताया कि उर्सला अस्पताल की ओपीडी में रोजाना बुखार के 75-100 मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं रैपिड टेस्ट में 2 मरीजों में डेंगू पॉजिटिव पाया गया था. बता दें कि इससे पहले जिले में बुखार के दो और रोगियों की मौत हो गई.

गाजियाबाद में डेंगू

गाजियाबाद में डेंगू
गाजियाबाद के सीएमओं डॉ. भवतोष शंखधर की मानें तो फिलहाल जिले में डेंगू के 21 मामले सामने आए हैं. इनमें से एक मरीज जिला अस्पताल व बाकी निजी अस्पताल में भर्ती हैं. बता दें कि रोजाना औसतन 5 प्रतिशतन मामले सामने आ रहे हैं.

अगरा में डेंगू

मंगलवार के दिन आगरा जिले में डेंगू के कुल 35 मामले सामने आए हैं. इनमें से 14 मामले अब भी सक्रिय है. बता दें कि जिले में अबतक डेंगू के 35 मामले सामने आ चुके हैं. डेंगू के रोकथाम के लिए प्रतिदिन फॉगिंग की जा रही है. छिड़काव किया जा रहा है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version